1100 Cr कमाने वाली RRR के राजामौली फिर धमाल मचाने की तैयारी में, बना रहे इस ब्लॉकबस्टर का पार्ट 2

Published : Nov 09, 2022, 10:31 AM IST
1100 Cr कमाने वाली RRR के राजामौली फिर धमाल मचाने की तैयारी में, बना रहे इस ब्लॉकबस्टर का पार्ट 2

सार

साउथ डायरेक्ट एसएस राजामौली इन दिनों अपनी फिल्म RRR को लेकर सुर्खियों में हैं। इन दिनों उनकी फिल्म का प्रदर्शन जापान में किया जा रहा है। इसी बीच उन्होंने 2021 में आई अपनी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने का हिंट भी दिया।   

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ के सुपर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) अभी भी ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (RRR) को लेकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं। इन दिनों उनकी फिल्म आरआरआर जपाना में धमाल मचा रही है। बता दें कि आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 1100 करोड़ की कमाई कर मचकर हंगामा मचाया। इसी बीच उनकी सुपरहिट फिल्म ईगा को न्यूयॉर्क में प्रदर्शित किया गया, जहां स्क्रीनिंग के बाद उन्होंने लेखक और आलोचक जोश हर्टाडो के साथ बातचीत की। इसी बातचीत के दौरान उन्होंने ईगा 2 को लेकर भी हिंट दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो राजामौली ईगा 2 के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान उनसे एक्शन प्यार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे चीजें उड़ाना बहुत पसंद है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्मों के एक्शन पीस हमेशा गहरे होते है और कुछ तो इमोशन से भी जुड़ जाते हैं। 


ईगा के कन्नड़ स्टार सुदीप पर की बात
इंटरव्यू के दौरान राजामौली ने फिल्म ईगा के स्टार कन्नड़ एक्टर सुदीप के बारे में भी बात की। उन्होंने सुदीप को लेकर ही उन्होंने किरदार का नेरेशन किया, ये जाने बगैर कि वो यह फिल्म करना चाहते है भी या नहीं। इसी बातचीत में उन्होंने ईगा 2 को लेकर भी हिंट दिया। उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि ईगा की शूटिंग के बाद उन्हें खुद को मानसिक रूप से मक्खियों से अलग करने में कठिनाई हुई, ये ठीक भी है कि वे मक्खियां हैं और हम इंसान हैं। आपको बता दें कि ईगा 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म में नानी, सामंथा रुथ प्रभु और सुदीप लीड रोल में थे। हालांकि, बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि ईगा 2 कब फ्लोर पर आएगी और इसकी स्टारकास्ट कैसी होगी।


- इसी साल आई राजामौली की फिल्म आरआरआर ने साउथ के साथ हिंदी बेल्ट में भी खूब धमाल मचाया था। हिंदी बेल्ट में फिल्म काफी पसंद किया गया। अब फिल्म एक बार फिर विदेशों में भी धमाल मचा रही है। इन दिनों फिल्म का प्रदर्शन जापान में किया जा रहा है और यहां के बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि फिल्म राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं वहीं आलिया भट्ट और अजय देवगन कैमियो रोल में। 

 

ये भी पढ़ें
DISASATER साबित हुआ इन 7 स्टार किड्स जोड़ियों का बॉलीवुड डेब्यू, BOX OFFICE पर हर एक की हुई बुरी गत

1300 Cr कमाने वाली इन 7 फिल्मों ने दीपिका पादुकोण को बनाया BOX OFFICE क्वीन, FLOP से ज्यादा दी HIT

इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर की सबसे ज्यादा कमाई, लिस्ट में 5 FLOP भी शामिल

इस साल की 16 महा DISASTER, इसमें 4 अक्षय कुमार तो 2 अजय देवगन की, ये मेगा स्टर भी रहा सुपर FLOP

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी