फिर तहलका मचाएंगे 1200 CR से ज्यादा कमाने वाली 'KGF 2' के मेकर्स, रिलीज हुआ फिल्म से विलेन का FIRST LOOK

Published : Oct 16, 2022, 01:44 PM ISTUpdated : Oct 16, 2022, 02:03 PM IST
फिर तहलका मचाएंगे 1200 CR से ज्यादा कमाने वाली 'KGF 2' के मेकर्स, रिलीज हुआ फिल्म से विलेन का FIRST LOOK

सार

साउथ इडियन स्टार के 40वें जन्मदिन पर मोस्ट अवैटेड फिल्म से उनका यह लुक मेकर्स ने रिलीज किया है। 'KGF' जैसी फ़िल्में देने वाले निर्देशक प्रशांत नील इस फिल्म से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। इस बीच उनकी एक अन्य फिल्म की रिलीज की तैयारी भी शुरू हो गई है। हम बात कर रहे हैं 'सालार'(Salaar) की, जिसका निर्देशन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 1200 करोड़ से ज्यादा कमाने वाले 'KGF Chapter 2' फेम प्रशांत नील (Prashant Neel) कर रहे हैं। इस फिल्म से साउथ इंडियन स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है और इसमें वे काफी दमदार अवतार में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी होम्ब्ले फिल्म्स ने पृथ्वीराज सुकुमारन के जन्मदिन पर उनका लुक साझा किया है।

प्रोडक्शन हाउस ने पोस्टर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "सालार से वर्धाराजा। पैरलल, मेनस्ट्रीम, आर्टहाउस या कमर्शियल, उन्होंने हमेशा मनोरंजक और आकर्षक एक्टिंग के साथ संतुलन बनाए रखना सुनिश्चित किया है। सबसे बहुमुखी प्रतिभा वाले एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।"

इंटरनेट पर आए ऐसे रिएक्शन

लोगों को पृथ्वीराज का लुक बेहद पसंद आ रहा है। पोस्टर पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "वाह, घातक लुक पृथ्वीराज सर।" एक यूजर का कमेंट है, "पृथ्वीराज सुकुमारन - द ब्रांड।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अगर विलेन ऐसा दिख रहा है तो ज़रा कल्पना कीजिए कि हीरो कैसा दिखेगा।" एक यूजर ने लिखा है, "आखिरकार अच्छी मूवी आने वाली है।" एक यूजर का कमेंट है, "बॉडी का हर पोर्शन हिला डाला इस पोस्टर ने। सोचो मूवी में क्या करेंगे।"

लगभग 200 करोड़ में बनी फिल्म

'सालार' तेलुगु सिनेमा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे विजय किरगंदुर होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा श्रुति हासन और जगपति बाबू की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर प्रशांत नील की यह पहली तेलुगु फिल्म है, जिसे हिंदी और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा।

28 सितम्बर 2023 को आएगी फिल्म

एक बातचीत में प्रभास ने अपने रोल के बारे में बताते हुए कहा था, "मेरा किरदार काफी वॉयलेंट है। मैंने पहले कभी ऐसा रोल नहीं किया है।" एक ऐसी चर्चा भी फिल्म को लेकर हुई थी कि यह प्रशांत नील की कन्नड़ फिल्म 'उग्रमम' की रीमेक है। हालांकि, बाद में यह स्पष्ट किया गया कि यह प्रशांत की फ्रेश स्क्रिप्ट है, जिसे उन्होंने पहली बार साथ काम कर रहे प्रभास के लिए खासतौर पर लिखा है। फिल्म 28 सितम्बर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

और पढ़ें...

VIRAL VIDEO ने खोल दी 'हैंडसम' ऋतिक रोशन की पोल! सोशल मीडिया पर उड़ रहा जमकर मजाक

MMS कांड वाली अंजलि अरोड़ा ने नए VIDEO में दिखाईं हॉट अदाएं, लोग बोले- कच्चा बादाम पक्का हो गया

धर्मेन्द्र की पहली पत्नी के बारे में क्या सोचती हैं हेमा मालिनी? आखिर क्यों शादी के बाद कभी नहीं गईं पति के घर

सुष्मिता सेन के भाई राजीव ने पत्नी को बताया मानसिक बीमार, चारू असोपा ने भी कहा- शादी करना सबसे बड़ी गलती

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?