
मुंबई. सलमान खान की हाल ही में फिल्म 'दबंग 3' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और अब तक इसने 150 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर ली है। इस मूवी में सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने अहम भूमिका अदा की थी। ऐसे में फिल्म की सफलता से खुश होकर सलमान खान फिल्म के विलेन किच्चा सुदीप से मिलने उनके घर पहुंचे और वहां उन्होंने उनका शुक्रिया अलग अंदाज में किया।
सलमान खान ने साउथ सुपरस्टार को दिया कीमती तोहफा
सलमान खान जमीन से जुडे़ हुए एक्टर्स में से एक हैं। वो अपने क्रू मेंबर्स और सभी सदस्यों का काफी ख्याल रखते हैं। ऐसे में हाल ही में सलमान 'दबंग 3' सफलता के बाद विलेन किच्चा सुदीप से मिलकर उन्हें शुक्रिया अदा करने के लिए गए थे। उन्होंने सलमान का धन्यवाद खास अंदाज में किया। दरअसल, सलमान खान ने उन्हें एक बेशकीमती कार गिफ्ट की। किच्चा सुदीप बेहद भावुक हो गए और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर सलमान खान का थैंक्यू किया है।
किच्चा ने इस गिफ्ट के साथ सलमान खान संग अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'आपके साथ हमेशा अच्छा होता है अगर आप अच्छा काम करते हैं। सलमान खान ने मुझे इस लाइन पर भरोसा करना सिखाया जब वो खुद मेरे घर इस प्यारे तोहफे के साथ आए। बीएमडब्ल्यू एम5, एक प्यारा तोहफा। थैंक्यू सर अपना प्यार मुझे और मेरे परिवार को देने के लिए। आपके साथ काम करना और आपका मेरे घर आना एक सौभाग्य रहा।'
इतनी है किच्चा सुदीप की कार की कीमत
सलमान खान ने किच्चा सुदीप को बीएमडब्ल्यू एम 5 कार गिफ्ट की है। इस कार की कीमत 1.54 करोड़ है। इस कीमत में मर्सिडीज बेंज ए क्लास सेडन की 44 कारें आएंगी। इस कार की कीमत 35 लाख है। सलमान खान के इस गिफ्ट के बाद सिर्फ किच्चा सुदीप ही नहीं दोनों एक्टर्स के फैन भी खुशी से झूम उठे हैं। इससे पहले किच्चा सुदीप सलमान खान के लिए अपना प्यार कई बार दिखा चुके हैं। यही नहीं, खुद सलमान खान भी एक्टर किच्चा सुदीप को बेहद पसंद करते हैं। इससे पहले बॉलीवुड के 'सुल्तान' ने किच्चा को गिफ्ट में जैकेट गिफ्ट की थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।