इस सुपरस्टार ने शूटिंग खत्म कर 400 क्रू मेंबर्स को दिया सरप्राइज, गिफ्ट में बांटी एक कीमती चीज

Published : Aug 14, 2019, 05:08 PM ISTUpdated : Aug 14, 2019, 05:50 PM IST
इस सुपरस्टार ने शूटिंग खत्म कर 400 क्रू मेंबर्स को दिया सरप्राइज, गिफ्ट में बांटी एक कीमती चीज

सार

जोसेफ विजय जल्द ही फिल्म 'बिगिल' में नजर आने वाले हैं। 140 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म में उनकी हीरोइन साउथ की सुपरस्टार नयनतारा हैं। 

चेन्नई। साउथ फिल्मों के एक बड़े सुपरस्टार ने सेट पर काम करने वाले अपने 400 क्रू मेंबर्स को सोने की अंगूठी गिफ्ट की है। 13 अगस्त को फिल्म 'बिगिल' की शूटिंग खत्म करने के बाद उन्होंने सभी को गोल्ड रिंग देते हुए सरप्राइज कर दिया। फिल्म में विजय एक दमदार रोल में नजर आने वाले हैं। करीब 140 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज होगी। कुछ दिनों पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था। 

सोने की अंगूठी में ये बात है खास...
सोशल मीडिया पर जोसेफ विजय की दी हुई सोने की अंगूठी की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि विजय एक-एक कर के सभी को सोने की अंगूठियां गिफ्ट कर रहे हैं। कुछ क्रू मेंबर्स ने सोने की अंगूठी मिलने के बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। जोसेफ विजय ने इस जो अंगूठियां गिफ्ट की हैं, उनमें फिल्म का नाम 'बिजिल' लिखा हुआ है। एक्टर जोसेफ विजय चंद्रशेखर की फिल्म 'बिगिल' में उनकी हीरोइन नयनतारा हैं। 

20 साल पहले विजय ने इनसे की थी शादी...
1984 में महज 10 साल की उम्र में फिल्म 'वेत्री' से डेब्यू करने वाले विजय ने 25 अगस्त, 1999 को विजय जोसेफ ने संगीता सूर्णलिंगम से शादी की। विजय क्रिश्चियन धर्म को बिलॉन्ग करते हैं, जबकि संगीता हिंदू फैमिली से हैं। ऐसे में विजय ने फैसला किया कि वो हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक ही शादी करेंगे। बाद में उन्होंने चेन्नई में एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया था। 

इन फिल्मों में काम कर चुके विजय...
विजय ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1984 में आई फिल्म 'वेत्री' से किया। बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म 1992 में आई 'नालय्या थीरपू' थी। इसके बाद विजय ने सेंधूरपंदी (1993), रसिगन (1994), देवा (1995), चंद्रलेखा (1995), सेल्वा (1996), नेरुक्कू नेर (1997), प्रियमुदन (1998), फ्रेंड्स (2001), थमिजन (2002), थिरुपाची (2005), पोक्किरी (2007), विल्लू (2009), कावलन (2011), थुपक्की (2012), कथ्थी (2014), थेरी (2016), मर्सेल (2017)
 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस