ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 के बाद इसके दूसरे पार्ट यानी केजीएफ 2 का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये फिल्म इसी साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में तहलका मचाने आ रही है।
मुंबई. कोरोना के मामले कम होने के साथ ही बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्म मेकर्स भी एक के बाद एक अपनी फिल्मों की रिलीज डेट घोषित कर रहे हैं। आपको बता दें कि ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 (KGF Chapter 1) के बाद इसके दूसरे पार्ट यानी केजीएफ 2 (KGF2) का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये फिल्म इसी साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में तहलका मचाने आ रही है। इस फिल्म में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश (Yash) के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस फिल्म संजय दत्त का लुक काफी पहले ही शेयर किया जा चुका है। आपको बता दें कि पहले आमिर खान (Aamir Khan) भी अपनी फिल्म लालसिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) इसी तारीख को रिलीज करने वाले थे लेकिन अब उन्होंने अपनी फिल्म रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। अब उनकी फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।
अभी तक रिलीज नहीं हुआ KGF 2 का ट्रेलर
यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ 2 का ट्रेलर भी अभी तक रिलीज नहीं किया गया। आपको बता कि फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है। 100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म दुनियाभर में कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्म में रॉकी के रूप में यश, अधीरा के रूप में संजय दत्त, रामिका सेन के रूप में रवीना टंडन और रीना का किरदार श्रीनिधि शेट्टी निभाती नजर आएंगी।
KGF 2 के बिक चुके है सेटेलाइट राइट्स
फिल्म केजीएफ 2 के साउथ इंडियन भाषाओं के सैटेलाइट राइट्स जी ग्रुप ने खरीद लिए हैं। यश ने कुछ महीने पहले एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- ये बताते हुए खुशी है कि केजीएफ 2 साउथ सिर्फ जी पर। केजीएफ 2 के कन्रड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं को जी कन्नड़, जी तेलुगु, जी तमिल और जी केरलम पर प्रसारित किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो जी ग्रुप ने इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स तगड़ी रकम चुकाकर खरीदे हैं। हालांकि ये डील कितने में हुई इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
- आपको बता दें दिसंबर, 2018 में फिल्म केजीएफ का पहला पार्ट आया था। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्सऑफिस पर हंगामा मचा दिया। इतना ही नहीं फिल्म के लीड स्टार यश भी उस दौरान जबरदस्त सुर्खियों में आ गए थे। आपको बता दें कि 80 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर करीब 250 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ में पांच कैटेगिरी में दो अवॉर्ड अपने नाम किए थे। यश को बेस्ट एक्टर और फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला थी।
ये भी पढ़ें
Aamir Khan ने क्यों मांगी KGF 2 के मेकर्स से माफी, बताई फिल्म Lal Dingh Chaddha को लेकर एक मजबूरी
आखिर क्यों Jackie Shroff ने बेटे का नाम रखा Tiger, एक्टर ने खुद बताई थी इसके पीछे की दिलचस्प वजह
एक हादसे के बाद विधवा हो गई थी Chak De India गर्ल, टूट कर बिखर गए थे सारे सपने, अब यहां रहती है बिजी
Tiger Shroff Birthday: 190 किलो वजन उठाता है एक्टर, जानें आखिर क्या है फिट बॉडी का सीक्रेट
शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू