'RRR' ने तोड़ा 27 साल पुराना रिकॉर्ड, यहां रजनीकांत की मूवी को पछाड़ सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बनी

एसएस राजामौली की ही अन्य फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' जापानी बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। अन्य टॉप  फिल्मों में आमिर खान, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स की फ़िल्में शामिल हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एसएस राजामौली (SS Rajamouli)  की फिल्म 'RRR' ने नया कीर्तिमान रच दिया है। अब यह फिल्म जापान में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रजनीकांत (Rajinikanth) स्टारर 'मुथु' (Muthu) के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। बताया जा रहा है कि राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म ने जापान में लगभग 400 मिलियन जापानी येन की कमाई की है, जो भारतीय रुपयों में लगभग 24.10 करोड़ रुपए होते हैं।

27 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा 

Latest Videos

भारतीय फिल्मों के लिहाज से जापानी बॉक्स ऑफिस पर 27 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है। रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म 'मुथु' 1995 में रिलीज हुई थी और जापानी बॉक्स ऑफिस पर इसने छप्पर फाड़ कमाई की थी। के. शिवकुमार ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और रजनीकांत के साथ इसमें मीना की भी मुख्य भूमिका थी। बताया जाता है कि 'मुथु' ने जापानी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 23,50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और यह ऐसा आंकड़ा था, जिसे 'RRR' से पहले कोई भारतीय फिल्म पार नहीं कर पाई। जापानी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्य़ा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों की सूची में एसएस राजामौली की अन्य फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' तीसरे स्थान पर है, जिसकी कमाई करीब 16.73 करोड़ रुपए  रही है।

6 महीने की देरी से हुई रिलीज

'RRR' को वर्ल्डवाइड रिलीज के लगभग 6 महीने बाद जापानी भाषा में रिलीज किया गया था। 25 मार्च को इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में वर्ल्डवाइड रिलीज किया और 21 अक्टूबर को फिल्म ने जापानी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। पहले सप्ताह में इस फिल्म ने जापानी बॉक्स ऑफिस की टॉप 10 फिल्मों में जगह बना ली थी, जिनमें से 9 फ़िल्में जापान की ही थीं। फिल्म ने पहले सप्ताह में लगभग 73 मिलियन जापानी येन यानी करीब 4.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट की भी अहम भूमिका है।

ये इंडियन फ़िल्में भी टॉप में 

जापान में रिलीज हुईं भारत की अन्य टॉप फिल्मों में आमिर खान स्टारर '3 इडियट्स', श्रीदेवी अभिनीत 'इंग्लिश विंग्लिश', अक्षय कुमार स्टारर 'पैडमैन', आमिर खान स्टारर 'दंगल' और  प्रभास स्टारर 'बाहुबली : द बिगनिंग' शामिल हैं।  इन फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन जापानी बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः लगभग 170 मिलियन जापानी येन (9.48 करोड़ रुपए), 130 मिलियन जापानी येन (7.25 करोड़ रुपए), 90 मिलियन जापानी येन (5.02 करोड़ रुपए) , 80 मिलियन जापानी येन (4.46 करोड़ रुपए) और 75 मिलियन जापानी येन (4.18 करोड़ रुपए) रहा था। 

और पढ़ें...

उर्फी जावेद पर लगा अपनी हरकतों से अश्लीलता फैलाने का आरोप, मुंबई पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

'पठान' के लिए शाहरुख़ खान ने माता वैष्णो देवी के दर पर टेका माथा, इंटरनेट यूजर बोला- सब नौटंकी है

Rajinikanth Birthday: देश के सबसे महंगे स्टार रजनीकांत इस वजह से नहीं करते विज्ञापनों में काम

200 करोड़ क्लब के 'सुल्तान' हैं सलमान खान, इन 10 स्टार्स दीं ऐसी सबसे ज्यादा फ़िल्में

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा