साउथ प्रोड्यूसर ने लगाया ऑस्कर विनर मूवी पर कॉपीराइट का आरोप, बोला केस करूंगा

हॉलीवुड फिल्म 'पैरासाइट' ने ऑस्कर 2020 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। अब इस फिल्म को लेकर विवाद सामने आया है। दरअसल, तमिल प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि पैरासाइट विजय अभिनीत फिल्म मिनसारा कन्ना की कॉपी है, जिसे पीएल तेनाप्पन ने ही प्रोड्यूस किया था।

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2020 11:35 AM IST

मुंबई. हॉलीवुड फिल्म 'पैरासाइट' ने ऑस्कर 2020 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। अब इस फिल्म को लेकर विवाद सामने आया है। दरअसल, तमिल प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि पैरासाइट विजय अभिनीत फिल्म मिनसारा कन्ना की कॉपी है, जिसे पीएल तेनाप्पन ने ही प्रोड्यूस किया था। ये फिल्म 1999 में रिलीज की गई थी। 'मिनसारा कन्ना' फिल्म के प्रोड्यूसर पीएल तेनाप्पन ने कहा है कि वो 'पैरासाइट' के मेकर पर केस करेंगे और मुआवजे की मांग करेंगे। 

प्रोड्यूसर ने कहा है कि सोमवार या मंगलवार को वो उनके खिलाफ केस फाइल करेंगे। इस मामले में उन्होंने इंटरनेशनल वकील से सलाह भी ली है। इसके साथ ही तेनाप्पन कहते हैं कि अगर उनकी फिल्म से कुछ लिया जाए तो वो हम पर केस करते है, इस बार हमारी बारी है। तेनाप्पन के अनुसार, 'मिनसरा कन्ना' का अधिकार उनके पास ही है।

Latest Videos

ये है फिल्म की कहानी

फिल्म में दो परिवारों की कहानी है, जो एक ही शहर में रहते हैं और दोनों परिवार में माता पिता के साथ दो भाई-बहन हैं। लेकिन ये दोनों परिवार आर्थिक रूप से बहुत अलग हैं। एक परिवार बहुत अमीर है और दूसरा गरीब। फिल्म में दिखाया गया है कि आर्थिक रूप से मजबूत और कमजोर होने पर समाज का नजरिया आपके लिए कैसा हो जाता है। फिल्म का एक एक सीन झकझोर देने वाला है। 

'पैरासाइट' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के साथ-साथ, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म और ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर भी मिला है। इस फिल्म का प्रीमियर 2019 के कान फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ था। ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए ये फिल्म बाफ्टा में भी पुरस्कार जीत चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri