साउथ स्टार नागा शौर्य और अनुषा शेट्टी की शादी का एलान, जानिए कब होगी यह ग्रैंड सेरेमनी

सार

नागा शौर्य और अनुषा शेट्टी की पहली मुलाक़ात कब हुई और कैसे वे एक-दूसरे के प्यार में पड़े, यह बात अब भी किसी मिस्ट्री से कम नहीं है। लेकिन अचानक उनकी शादी की तारीख सामने आने के बाद उनके फैंस काफी ख़ुशी जता रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'अश्वत्थामा' (Aswathama) और 'लक्ष्य' (Lakshya) जैसी तेलुगु फिल्मों के एक्टर नागा शौर्य (Naga Shaurya) गर्लफ्रेंड अनुषा एन शेट्टी (Anusha N Shetty) से शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादी इसी महीने बेंगलुरु में होगी। तारीख 20 नवम्बर बताई जा रही है। हाल ही में कपल की शादी का एक कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें बताया गया था कि उनकी शादी की मुहूर्त 20 नवम्बर को सुबह 11:25 बजे का है। यह सेरेमनी बेंगलुरु के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में होगी। हालांकि उनकी शादी के फंक्शन 19 नवम्बर को ही शुरू हो जाएंगे।

वायरल कार्ड के मुताबिक़ नागा शौर्य और अनुषा की शादी के फंक्शन कुछ इस प्रकार रहेंगे...

Latest Videos

  • हल्दी सेरेमनी के साथ के शादी के फंक्शन शुरू होंगे, जो कि 19 नवम्बर को दोपहर 3 बजे बेंगलुरु के विट्टल मल्लया रोड स्थित जे डब्ल्यू मैरिएट होटल में होंगे। 
  • 19 नवम्बर को रात 8 बजे से जेडब्ल्यू मैरिएट में ही कॉकटेल नाइट रखी रखी है, जिसमें डांस और म्यूजिक का तड़का लगाया जाएगा।
  • शादी समारोह रविवार यानी 20 नवम्बर को रखा गया है, जिसके लिए मुहूर्त सुबह 11:25 बजे का है। यह सेरेमनी भी जेडब्ल्यू मैरिएट होटल में ही होगी।

अनुषा और अनुष्का शेट्टी में कन्फ्यूज हुए लोग 

शादी के कार्ड पर लोग अनुषा का नाम देखकर एक बारगी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी समझ रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "अनुषा ओके। नॉटअनुष्का।" वहीं, कई यूजर्स ने अपने चहेते स्टार नागा शौर्य  को बधाई दी है। एक यूजर ने लिखा है, "बधाई हो शौर्य अन्ना।" कई अन्य यूजर्स ने हार्ट की इमोजी के साथ बधाई का मैसेज साझा किया है।

ग्रैंड होगी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की यह शादी

फंक्शंस का जो शेड्यूल दिया गया है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेलुगु फिल्मों के स्टार की यह शादी काफी ग्रैंड होने वाली है,जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं। 

कौन हैं अनुषा शेट्टी?

बात अनुषा शेट्टी की करें तो वे एक आर्किटेक्चरल डिजाइनर हैं, जिनका अपना लेबल अनुषा शेट्टी डिजाइंस है। उन्होंने एंटरप्रेन्योरशिप और मार्केटिंग में मास्टर डिग्री ली है और न्यू यॉर्क स्कूल ऑफ़ इंटीरियर डिजाइन में इंटीरियर डिजाइन सर्टिफिकेट लिया है।

और पढ़ें...

FLOP अक्षय कुमार का वो दौर, जब 17 में से 11 फ़िल्में हुईं थीं 100 करोड़ पार, कमाए थे 2100 करोड़ से ज्यादा

बेटी के साथ 8 मंजिला बंगले में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, इसमें एक पूरा फ्लोर बच्ची का होगा!

तलाक के बाद कैसा है मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ता? अरबाज खान ने किया खुलासा

FLOP विजय देवरकोंडा पर बड़ा दांव, बजट से दोगुनी कीमत में बिके अगली फिल्म के नॉन थिएट्रिकल राइट्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन