ट्रांसफॉर्मेशन के बाद 'विक्रम वेधा' के एक्टर को पहचानना मुश्किल, कई लोगों को यकीन तक नहीं हो रहा

2022 में विजय सेतुपति की 6 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं। उन्हें 'Kadaisi Vivasayi', 'Kaathuvaakula Rendu Kaadhal;, 'विक्रम', 'ममानिथान', '19(1)(a)' और 'DSP' में देखा गया, जिनमें से 'विक्रम' इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्मों के स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें पहली नजर में उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। वजह है उनका जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन। कई लोग उनके इस कदर बदलाव को देखकर हैरान हैं तो कई लोग उन्हें प्रेरणा बता रहे हैं। तस्वीर खुद विजय सेतुपति ने साझा की है, जिसमें उन्हें व्हाइट शर्ट और स्टाइलिश गॉगल में नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में मोबाइल फोन है, जिससे वे मुस्कराते हुए अपनी तस्वीर क्लिक करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में विजय पहले के मुकाबले काफी दुबले नजर आ रहे हैं, जिससे साफ समझ आ रहा है कि उन्होंने अपना वजन कम किया है।

इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

Latest Videos

विजय की तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "मुझे लगता है कि वे वैसे ही हैं। हो सकता है कि यह कैमरे के एंगल का करिश्मा हो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "उन्हें फिटनेस को गंभीरता से लेते देख कर ख़ुशी हुई।" कुछ लोगों ने हार्ट की इमोजी साझा कर उनकी सराहना की है तो कुछ ने उनके ट्रांसफॉर्मेशन को अविश्वनीय बताया है। कोई उन्हें इंस्पिरेशनल बताया है।

तमिल फिल्मों के अभिनेता हैं विजय 

44 साल के विजय सेतुपति तमिल फिल्मों के अभिनेता और प्रोड्यूसर हैं। 1996 से लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं। हालांकि, शुरूआती 16 साल तक उन्होंने जो फ़िल्में की, उनमें उनका रोल इतना छोटा था कि उन्हें क्रेडिट भी नहीं दिया गया। 2010 में पहली बार फिल्म Thenmerku 'Paruvakaatru' में लीड रोल में नजर आए थे, जिसे रामास्वामी ने डायरेक्ट किया था। हालांकि, 2012 उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट वाला साल साबित हुआ था। क्योंकि इस साल रिलीज हुईं उनकी तीनों फ़िल्में  'Sundarapandian', 'Pizza' और 'Naduvula Konjam Pakkatha Kaanom' क्रिटिकली आर कमर्शियली सफल रहीं।  

नेशनल अवॉर्ड विजेता विजय

विजय को 'Pannaiyarum Padminiyum', 'विक्रम वेधा', '96' और 'सुपर डीलक्स' जैसी तमिल फिल्मों के लिए जाना जाता है। 'सुपर डीलक्स' के लिए विजय को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अ नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। विजय ने 'सईरा नरसिम्हा रेड्डी' और 'Uppena' जैसी तेलुगु फिल्मों में  भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ और मलयालम सिनेमा की कुछ फ़िल्में भी की है। विजय जल्दी ही हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी तीन  हिंदी फ़िल्में 'मैरी क्रिसमस', 'मुंबईकर' और 'जवान' प्रोडक्शन स्टेज में हैं।

और पढ़ें...

डायरेक्टर बोला-चड्डियां दिखनी चाहिए तो प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ी फिल्म, सलमान खान ने किया था बचाव

72 साल रजनीकांत के नाती यात्रा में दिखी उनकी झलक, वायरल PHOTO देख एक्साइटेड हुए फैन्स

विदेशी शराब बेचने की तैयारी में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन, अगले साल लॉन्च करेंगे वोडका ब्रांड

सुपर फ्लॉप रहीं 2022 की ये 8 सबसे महंगी फ़िल्में, आमिर, अक्षय जैसे दिग्गज भी नहीं बचा पाए साख

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा