टोक्यो ओलिंपिक में मेडल लाने वाली बॉक्सर लवलीना बनीं डीएसपी, मुख्यमंत्री ने सौंपा जॉइनिंग लेटर

Lovlina Become DSP : ओलिंपिक के बाद ही मुख्यमंत्री ने उन्हें डीएसपी (DSP) बनाने की बात कही थी। सीएम ने लवलीना के नाम पर सड़क और उनके गृह नगर में एक स्टेडियम भी बनाने की घोषणा की थी। 

दिसपुर। टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन बुधवार को असम पुलिस में डीएसपी बन गईं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जनता भवन, दिसपुर में लवलीना को पुलिस उपाधीक्षक (DSP)के रूप में नियुक्ति पत्र सौंपा। ओलिंपिक के बाद ही मुख्यमंत्री ने उन्हें डीएसपी (DSP) बनाने की बात कही थी। सीएम ने लवलीना के नाम पर सड़क और उनके गृह नगर में एक स्टेडियम भी बनाने की घोषणा की थी। 

डीएसपी बनाए जाने से पहले लवलीना ने मंगलवार को असम के स्पेशल डीजी एलआर बिश्नोई से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के फोटो बिश्नोई ने खुद ट्विटर पर पोस्ट किए थे। इस मौके पर उन्होंने लवलीना को बुके देकर उनका स्वागत किया था। इस दौरान लवलीना ने उनके साथ अपने संघर्ष के दिनों को शेयर किया था। 
लवलीना ने भी आईपीएस अफसर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनका धन्यवाद दिया था। 

मेडल जीतने वाली असम की पहली एथलीट



लवलीना ओलिंपिक के इतिहास में मेडल जीतने वाली भारत की दूसरी महिला मुक्केबाज बनीं। यही नहीं, वह 125 साल के ओलिंपिक इतिहास में असम की पहली एथलीट हैं, जिन्होंने पदक जीता है।

 सेमीफाइनल में मिली थी हार
22 वर्षीय महिला मुक्केबाज लवलीना को सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पहली बार ओलिंपिक खेल रहीं लवलीना ने इस प्रतियोगिता में पूरा जोर लगाया लेकिन उन्हें 0-5 से शिकस्त का सामना करते हुए कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। टोक्यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) के बाद भारत लौटीं लवलीना ने कहा था कि मेरा अगला लक्ष्य पेरिस 2024 में स्वर्ण पदक जीतना है।

यह भी पढ़ें
JAY HO: गोल्डन बॉय का जेवलिन और लवलीना के बॉक्सिंग ग्लव्ज की E-Auction में बोली 10cr तक पहुंची
पीएम मोदी ने लवलीना से कहा- आपका जन्म 2 अक्टूबर को हुआ पर फेमस अपने घूंसे के लिए हो गईं

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस