ब्राजील के फुटबॉल सुपरस्टार पेले अस्पताल में भर्ती, कैंसर का चल रहा इलाज, बेटी ने कहा- कोई इमरजेंसी नहीं

कैंसर की बीमारी से लड़ रहे ब्राजील के फुटबॉल सुपरस्टार पेले अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उनकी बेटी केली नैसिमेंटो ने कहा है कि इमरजेंसी की कोई स्थिति नहीं है। 
 

ब्रासीलिया। ब्राजील के फुटबॉल सुपरस्टार पेले को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वह कैंसर से पीड़त हैं। उनका इलाज चल रहा है। पेले की बेटी केली नैसिमेंटो  पिता के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि इमरजेंसी की कोई स्थिति नहीं है। 

केली नैसिमेंटो ने कहा, "मेरे पिताजी के स्वास्थ्य के बारे में आज मीडिया में बहुत सी चिंताएं हैं। हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। कोई आपात स्थिति नहीं है।" वहीं, ईएसपीएन ब्रासिल ने बताया कि पेले को सामान्य सूजन के साथ अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका कई टेस्ट किया गया है। 

Latest Videos

सितंबर 2021 में हुआ था ऑपरेशन
गौरतलब है कि 82 साल के पेले को कैंसर हो गया था। सितंबर 2021 में उनके कोलन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद से वह नियमित रूप से इलाज के लिए अस्पताल में आते-जाते रहे हैं। पेले को दुनिया के सबसे अच्छे फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। 1958 के विश्व कप में 17 साल की उम्र में उन्होंने वैश्विक परिदृश्य पर धमाका किया था। 

यह भी पढ़ें- चीन तेजी से बढ़ा रहा परमाणु बमों का जखीरा, 2035 तक जुटा लेगा 1,500 न्यूक्लियर वेपन

पेले ने ब्राजील को तीन बार (1958, 1962 और 1970 ) फुटबॉल वर्ल्ड कप जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने ब्राजील के लिए 92 मैच खेले और 77 गोल किए। डिएगो माराडोना के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता की चर्चा सालों बाद भी हुई जब दोनों ने फुटबॉल खेलना बंद कर दिया था। दोनों स्पष्ट रूप से अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान: नमाज के बाद मदरसे में बम विस्फोट, 9 से 15 साल की उम्र वाले 27 बच्चों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा