3 बार के आईपीएल विजेता को बनाया जाएगा BCCI का नया सिलेक्टर, ये नाम आया सामने

Published : Aug 23, 2025, 01:39 PM IST
Pragyan-Ojha-As-BCCI-Selector

सार

Pragyan Ojha As BCCI Selector: बीसीसीआई ने हाल ही में भारतीय टीम सिलेक्शन पैनल में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। इसमें दो नए सिलेक्टर्स के आने की खबर है, जिसमें से एक तीन बार के आईपीएल विनर होंगे।

BCCI Selection Committee 2025: एशिया कप 2025 की टीम के ऐलान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने टीम सिलेक्शन पैनल में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर जून 2026 तक सिलेक्टर रहेंगे, लेकिन उनके साथ दो नए सिलेक्टर्स के आने की खबर है, जिसमें से एक तीन टाइम के आईपीएल विनर हो सकते हैं। आइए जानते हैं साउथ जोन से एस शरत की जगह कौन ले सकता हैं?

प्रज्ञान ओझा बन सकते हैं भारतीय टीम के नए सिलेक्ट

बीसीसीआई ने हाल ही में सिलेक्शन कमेटी में दो नए पदों के लिए आवेदन मांगा है, जिसकी आखिरी डेट 10 सितंबर है। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत के पूर्व स्पिनर और आईपीएल के तीन बार के विजेता प्रज्ञान ओझा को इस सिलेक्शन कमेटी में शामिल किया जा सकता है। वो साउथ जोन के सदस्य एस शरत की जगह ले सकते हैं, जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है। साउथ जोन के अलावा मिडिल जोन में कौन से सिलेक्टर को चुना जाएगा इसके लिए अभी कोई नाम सामने नहीं आया है। बता दें कि प्रज्ञान ओझा 2009 में डेक्कन चार्जर्स, 2015 में मुंबई इंडियंस और एक और आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 24 टेस्ट मैच में 113 विकेट, 18 वनडे मैच में 21 विकेट और 6 टी20 इंटरनेशनल में 10 विकेट लिए है। वहीं, आईपीएल के 92 मैच में उनके नाम 89 विकेट दर्ज है।

ये भी पढे़ं- महाराजा टी20 ट्रॉफी में छाया 23 साल का खिलाड़ी, यूवी पाजी की तरह जड़ दिया 6-6-6-6-6

Asia Cup 2025: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग ने किया टीम का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

क्या है बीसीसीआई सिलेक्टर बनने की पात्रता

बीसीसीआई के सिलेक्टर बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 60 टेस्ट और 30 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलना जरूरी है या फिर भारत के लिए कम से कम वो 10 वनडे इंटरनेशनल और 20 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेल चुका हो। इस समय भारतीय मेंस सिलेक्शन टीम के हेड पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकर है। उनके अलावा एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस. शरत सिलेक्शन कमेटी के मेंबर्स हैं। इस कमेटी ने हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान किया था, लेकिन उसके बाद बीसीसीआई ने दो पदों के लिए नए आवेदन मांगे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL