Lochan Gowda Maharaja T20: युवराज सिंह के छह छक्कों का रिकॉर्ड तो आपको याद होगा, अब उन्हीं की तरह कर्नाटक में खेली जा रही महाराज टी20 ट्रॉफी में 23 साल के युवा बल्लेबाज ने धुआंधार पांच छक्के जड़ दिए। 

Lochan Gowda 5 Sixes In One Over: इस समय कर्नाटक में महाराज टी20 ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जा रहा है। मैसूर में शुक्रवार, 22 अगस्त को हुए महाराज ट्रॉफी के 24वें मुकाबले में शिवमोगा लायंस और मंगलौर ड्रैगन्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इसमें मंगलौर ड्रैगन्स के 23 साल के ओपनर लोचन गौडा ने इतिहास रचते हुए 32 गेंद में 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली और एक ओवर में ही उन्होंने आधे से ज्यादा रन बना लिए। लोचन ने एक ओवर में पांच छक्के जड़े, आइए जानते हैं 23 साल के इस युवा बल्लेबाज के बारे में...

लोचन गौडा की पारी देख थर-थर कापे गेंदबाज (Lochan Gowda 63 runs 32 balls)

शिवमोगा लायंस और मंगलौर ड्रैगन्स के बीच हुए महाराज ट्रॉफी के मुकाबले में पहले बैटिंग करने आए मंगलौर ड्रैगन्स के सलामी बल्लेबाज लोचन गौडा ने टीम को धुआंधार शुरुआत दी और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 32 गेंद में 63 रन बना लिए। 11वें ओवर में लोचन ने शिवमोगा लायंस के गेंदबाज डी अशोक के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर एक नया रिकॉर्ड बना लिया। उन्होंने इस ओवर की शुरुआत में लगातार चार छक्के जड़े, पांचवें गेंद पर वो छक्का नहीं मार पाए, लेकिन उन्हें दो रन जरूर मिले और ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एक और छक्का जड़ दिया। इस ओवर में उन्होंने 32 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 63 रन बनाए, जिसमें से आधे रन उन्होंने एक ही ओवर में बना लिए। सोशल मीडिया पर लोचन की इस धुंआधार पारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Scroll to load tweet…

और पढ़ें- Asia Cup 2025: टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली Shreyas Iyer को जगह? क्या Gautam Gambhir हैं वजह?

Asia Cup 2025: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग ने किया टीम का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

कैसा रहा शिवमोगा लायंस और मंगलौर ड्रैगन्स का मुकाबला (Maharaja T20 Trophy 2025 highlights)

मंगलौर ड्रैगन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200 रनों का लक्ष्य शिवमोगा लायंस को दिया। जवाब में शिवमोगा लायंस के सलामी बल्लेबाज तुषार सिंह ने भी शानदार बैटिंग की और 48 गेंद में 89 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 6 चौके लगाए। हालांकि, उनकी ये पारी काम नहीं आई और शिवमोगा लायंस को पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में युवा बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की जा रही है और उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में चुने जाने के बाद भी कही जा रही है।