Asia Cup 2025: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग ने किया टीम का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

Published : Aug 23, 2025, 09:54 AM IST
Asia-Cup-2025-T20-Squads

सार

Asia Cup 2025 Full Squads: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, 9 सितंबर से 28 सितंबर तक इस लीग का आयोजन दुबई में किया जाएगा। इसके लिए 8 में से 4 देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

Asia Cup 2025 T20 Squads: एशिया कप 2025 की बिसात बिछ चुकी है। 19 अगस्त 2025 को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान किया, इससे पहले पाकिस्तान भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुका है। हांगकांग से लेकर बांग्लादेश की टीम भी सेलेक्ट की जा चुकी है। वहीं, यूएई, ओमान, श्रीलंका और अफगानिस्तान ने अभी अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। बता दें कि एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी तो भारत कर रहा है लेकिन सभी मुकाबले यूएई में होंगे। ऐसे में अगर आपके मन में भी सवाल है कि किस टीम के कौन से खिलाड़ी मैदान पर उतरने वाले हैं, तो आइए जानते हैं चार टीमों के फुल स्क्वाड...

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम (India team Asia Cup 2025)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

स्टैंडबाई खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जयसवाल।

और पढ़ें- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान में असली चैंपियन कौन? जानें एशिया कप का अब तक का रिकॉर्ड

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan squad Asia Cup 2025)

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम।

एशिया कप 2025 के लिए हांगकांग की टीम (Hong Kong team Asia Cup 2025)

यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, आदिल महमूद, जीशान अली (विकेटकीपर), एहसान खान, अनस खान, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), कल्हण चल्लू, हारून अरशद, निजाकत खान, आयुष शुक्ला, अली हसन, नसरुल्ला राणा, ऐजाज खान, मोहम्मद गजनफर, मार्टिन कोएत्जी, अतीक इकबाल, मोहम्मद वहीद, अंशुमन रथ और किंचित शाह।

एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम (Bangladesh squad Asia Cup 2025)

लिटन कुमेर दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और सैफ उद्दीन।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: सौम्या सरकार, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद।

ये भी पढे़ं- एशिया कप 2025: टीम इंडिया के सिलेक्शन में हुई ये 5 बड़ी गलतियां

एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल (Asia Cup 2025 schedule India)

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होने वाली है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करने वाला है। इसके बाद भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं, ग्रुप स्टेज का तीसरा मुकाबला 19 सितंबर को भारत को ओमान के खिलाफ खेलना है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL