
When India Refused To Play With Pakistan: एशिया कप 2025 का आगाज 8 सितंबर से होने वाला है। 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला होगा, लेकिन इसी साल 22 अगस्त को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला। लेकिन ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी एशिया कप में 2 बार भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है और भारत ने इसका बहिष्कार किया।
1986 में हुए एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। ये एशिया कप का दूसरा सीजन था, लेकिन भारत ने श्रीलंका जाने से मना कर दिया। दरअसल, श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा था। उस समय भारत और श्रीलंका के संबंध ठीक नहीं थे, इसलिए भारतीय टीम ने इस लीग का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था और पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का मैच नहीं खेला था।
और पढे़ं- एशिया कप 2025: टीम इंडिया के सिलेक्शन में हुई ये 5 बड़ी गलतियां
इसके बाद 1990-91 में एशिया कप का चौथा सीजन हुआ। उस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खराब संबंधों की वजह से भारत ने इस टूर्नामेंट से बायकॉट कर लिया था।
ये भी पढे़ं- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान में असली चैंपियन कौन? जानें एशिया कप का अब तक का रिकॉर्ड
अब भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर 2025 को एशिया कप 2025 का ग्रुप स्टेज का मुकाबला होने वाला है। अगर ये दोनों टीमें सुपर 4 में पहुंचती है तो इनके बीच दो मुकाबले और हो सकते हैं। लेकिन अगर भारत पाकिस्तान का बायकॉट करता है, तो पाकिस्तान को सीधे वॉकओवर के दो अंक मिल जाएंगे, जो भारत बिल्कुल नहीं चाहता है। हालांकि, भारत सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज खेलने से इनकार किया है, लेकिन इंटरनेशनल मैच जैसे एशिया कप या वर्ल्ड कप दोनों के बीच खेले जा सकते हैं।