एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से खेलना भारत के लिए मजबूरी, नहीं तो होंगे ये 4 बड़े नुकसान

Published : Aug 22, 2025, 12:52 PM IST
India-Pakistan-Asia-Cup-2025

सार

India Pakistan Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच और उत्सुकता से भरा होता है। लेकिन अगर एशिया कप 2025 में भारत पाकिस्तान से खेलने से इनकार करता है, तो टीम इंडिया को कई बड़े नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।

India Pakistan Match Cancellation: 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ कोई भी क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है। लेकिन अब एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का आमना सामना होने वाला है। भारत सरकार ने ये साफ कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली जाएगी। लेकिन एशिया कप जैसे मल्टीनेशनल कंपटीशन होंगे। ऐसे में देखना होगा कि एशिया कप 2025 में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ खेलती है या नहीं, लेकिन अगर वो पाकिस्तान के साथ खेलने से इंकार करती है तो उन्हें ये चार बड़े नुकसान हो सकते हैं।

पाकिस्तान को दो पॉइंट एक्स्ट्रा मिल जाएंगे

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ खेलने पर भारतीय टीम इनकार कर सकती है, लेकिन ऐसा करने से पाकिस्तान को फ्री में दो पॉइंट मिल जाएंगे। इन पॉइंट्स की बदौलत पाकिस्तान फाइनल में जा सकता है। ग्रुप स्टेज के बाद अगर भारत-पाकिस्तान सुपर 4 में पहुंचते हैं और अगर वहां पर भी भारत पाकिस्तान से खेलने से मन करता है, तो उन्हें वॉकओवर के दो पॉइंट्स मिल जाएंगे और वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा और अगर फाइनल में भारत-पाकिस्तान का आमना सामना होता है और भारत खेलने से मना करता है, तो पाकिस्तान बिना खेले ही एशिया कप की ट्रॉफी जीत सकता है जो भारत बिल्कुल नहीं चाहता।

और पढे़ं- एशिया कप 2025: टीम इंडिया के सिलेक्शन में हुई ये 5 बड़ी गलतियां

एशियन क्रिकेट काउंसिल में भारत का दबदबा कमजोर होना

एशियन क्रिकेट काउंसिल में अब तक भारत का दबदबा बना हुआ है। ऐसे में अगर भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होता, तो इससे टूर्नामेंट की कमाई पर असर पड़ेगा और एसीसी में भारत का रुतबा भी कम हो सकता है। बता दें कि 1983 में ACC बनाया गया था, जिसका हेडक्वार्टर दुबई में है। इसमें कुल 30 मेंबर हैं। मौजूदा समय में पाकिस्तान के मोहसिन नकवी एसीसी के प्रेसिडेंट है।

आईसीसी में कमजोर पड़ सकता है बीसीसीआई

अगर भारतीय टीम पाकिस्तान का बायकॉट करती है, तो आईसीसी की राजनीति में भी बीसीसीआई की पोजीशन कमजोर हो सकती है, क्योंकि आईसीसी के 12 मेंबर्स में 5 मेंबर्स एशिया के हैं, बाकी दूसरे कॉन्टिनेंट से हैं। इस समय आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह है, उन्हें आईसीसी का अध्यक्ष बनाने के लिए पाकिस्तान बोर्ड ने भी बीसीसीआई का साथ दिया था।

ये भी पढ़ें- एशिया कप से पहले UP T-20 लीग में छाया ये खिलाड़ी, 45 गेंद में ही ठोक दिया शतक

ब्रॉडकास्टर्स हो सकते हैं नाराज

एशिया कप 2025 के ब्रॉडकास्ट राइट्स 170 मिलियन डॉलर यानी कि 1500 करोड़ रुपए में बेचे जा चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होता है। इस मैच में एडवर्टाइजमेंट के हर 10 सेकंड के लिए 25 से 30 लाख रुपए मिलते हैं। ऐसे में अगर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला नहीं होता, तो ब्रॉडकास्टर की नाराजगी भी बीसीसीआई को झेलनी पड़ सकती है। बता दें कि सोनी पिक्चर्स ने अगले चार एशिया कप वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए 1500 करोड़ रुपए में राइट्स खरीदे हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL