Asia Cup 2025 Team India: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है। 28 सितंबर तक भारतीय टीम दुबई में रहेगी। इस दौरान वह कौन से होटल या रिसोर्ट में रखेगी, आइए जानते हैं...

Palm Jumeirah Resort Dubai: एशिया कप 2025 की मेजबानी तो भारत कर रहा है, लेकिन इसका आयोजन यूएई में होने वाला है। भारतीय टीम जल्द ही दुबई के लिए रवाना होगी। उसका पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से है। ऐसे में अगर आप भी ये जानने के लिए एक्साइड है कि दुबई में भारतीय टीम कहां ठहरती है? उस होटल या रिसोर्ट की खासियत क्या और उसका किराया कितना है, तो आइए जानते हैं ये सारी डिटेल्स...

दुबई के किस होटल में रूकती है टीम इंडिया (In which hotel in Dubai does Team India stay?)

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में पाम जुमेरह रिजॉर्ट में ठहरती है। कोविड-19 के दौरान जब इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन दुबई में हुआ था, उस समय भी भारतीय टीम और अन्य टीमें इसी होटल में रुके थे। ये सिर्फ दुबई का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे आलीशान होटल में एक माना जाता है। इस होटल में ठहरने का एक दिन का किराया 30000 से 40000 प्रति व्यक्ति होता है। वहीं, पूरी टीम और मैनेजमेंट (लगभग 30 लोग) के लिए इस होटल में ठहरने का किराया लगभग 9 से 10 लाख प्रतिदिन के हिसाब से होता है।

और पढे़ं- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान में असली चैंपियन कौन? जानें एशिया कप का अब तक का रिकॉर्ड

पाम जुमेरह होटल की खासियत (Features of Palm Jumeirah Hotel)

ये लग्जरी रिजॉर्ट आर्टिफिशियल आइलैंड पाम जुमेरह पर बना है, जिससे अरब सागर का शानदार व्यू और दुबई मरीना दिखता है। ऊपर से देखा जाए तो ये होटल एक पाम के पेड़ की तरह नजर आता है, जिसमें 17 पेटल्स दिखाई देते हैं। इस लग्जरी प्रॉपर्टी में कई होटल, रेस्टोरेंट और विला भी है। भारतीय टीम जिस रिजॉर्ट में रुकती होती है, वहां पर एक बड़ा शॉपिंग सेंटर, स्विमिंग पूल, 3D-4D थिएटर तक मौजूद है और यहां पर प्रैक्टिस के लिए उन्हें एक पिच भी मुहैया कराई जाती है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup hockey 2025: पाकिस्तान बाहर, अब कजाकिस्तान-बांग्लादेश को मिला मौका

एशिया कप 2025 के लिए भारत का शेड्यूल (India's schedule for Asia Cup 2025)

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगी, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से होगी। इसके बाद 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला होगा। ग्रुप स्टेज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच होगा। इसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम अगर ये मैच जीतती हैं तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।