टी20i सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बन सकते हैं ये 5 भारतीय धुरंधर

Published : Oct 26, 2025, 07:01 PM IST
IND vs AUS T20i Series

सार

India vs Australia T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होने जा रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम वनडे सीरीज हार का बदला लेने उतरेगी। सीरीज में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होंगी। 

India vs Australia T20I 2025: वनडे सीरीज के बाद अब टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में होने वाली है। 29 अक्टूबर को पहला मुकाबला खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम कंगारूओं से मैदान में लोहा लेती हुई नजर आएगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद यंग चैंप्स पूरी तरह से तैयार हैं। इसके लिए भारतीय स्क्वॉड ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कदम रख चुकी है। कुल 5 मैचों की सीरीज में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी उभरकर आएंगे। लेकिन, हम आपको उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बन सकते हैं।

अभिषेक शर्मा

नंबर वन पर बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम आता है। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने टी20i क्रिकेट को मानो जैसा अपना खेल बना दिया है। एशिया कप 2025 में 7 मैचों में 200.00 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाकर आ रहे हैं। ऐसे में कंगारू गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा यह खिलाड़ी बन सकता है। खासकर नई गेंद से पावरप्ले में अभिषेक सबसे घातक साबित होते हैं। पहले 6 ओवर यदि वो खेल गए, तो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों की सुनामी आई तय है। प्लेयर ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला लंबे समय से टी20i फॉर्मेट में नहीं चला था। उनके फॉर्म को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो विशेष तैयारी के साथ आएंगे, जो सबसे डेंजरस बल्लेबाज बन सकते हैं। ऊपर से ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अच्छी बाउंस के साथ गेंद बल्ले पर आती है, जो सूर्या के लिए लेग साइड वाली फेवरेट शॉट के लिए मददगार हो सकती है। इसके अलावा इस फॉर्मेट में वो 4 शतक लगा चुके हैं। उनक स्ट्राइक रेट भी 164.21 है।

तिलक वर्मा

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एशिया कप 2025 के फाइनल में बल्ले से यादगार पारी खेली थी। पाकिस्तान की खिलाफ 53 गेंदों पर 69* रनों की पारी खेलकर मुश्किल परिस्थिति से भारत को खिताब दिलाने का काम किया था। इसके अलावा उनके टी20i करियर में 2 शतक भी हैं, जो लगातार 2 मैचों में आए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा करके दिखाया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में इनका बल्ला चल सकता है और एक बड़े मैच विनर बन सकते हैं। 5 मैचों की सीरीज में ये प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बनने का दावा रखते हैं।

और पढ़ें- तीसरे ODI में रोहित-विराट ने बनाए 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिडनी में बल्ले से मचाया गदर

जसप्रीत बुमराह

वनडे सीरीज में आराम कर रहे जसप्रीत बुमराह टी20 में खेलते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उनकी गेंदों का सामना करना किसी भी बल्लेबाजों के लिए आसान होना वाला नहीं है। इसके अलावा वो दुनिया के इस समय सबसे घातक गेंदबाज माने जाते हैं। 75 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 6.36 की इकोनॉमी और 17.85 की औसत से 96 विकेट लिए हैं। उनके पास 100 विकेट हासिल करने का भी मौका होगा। दौरे पर टीम इंडिया के लिए यह सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं।

शिवम दुबे

शिवम दुबे टी20i क्रिकेट में भारत के लिए एक लकी खिलाड़ी भी बन चुके हैं। उनके रहते हुए कभी टीम इस फॉर्मेट में नहीं हारी है। दुबे बल्ले से एक मैच पलटने वाली पारी खेलते हैं। खासकर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा कुटाई करते हैं। ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर वो बड़े बड़े शॉट खेलने में सफल हो सकते हैं। बल्ले के अलावा वो गेंद से भी टीम के लिए जरूरत पड़ने पर विकेट निकाल सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल में दुबे ने मुश्किल परिस्थिति में 22 गेंदों पर 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। ऐसे में ये भारत के इस दौरे पर बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।

और पढ़ें- IND vs AUS 1st T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11