IND W vs BAN W Toss Update: आज के मैच का टॉस कौन जीता?

Published : Oct 26, 2025, 03:36 PM IST
IND W vs BAN W

सार

IND W vs BAN W Toss: भारत और बांग्लादेश के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 28वां मुकाबला नवी मुंबई में खेला जा रहा है। सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के पास तैयारी करने का यह एक जबरदस्त मौका है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टीम दम दिखाने उतर रही है। 

IND W vs BAN W Toss Update: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 28वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम में 3 बदलाव हुए हैं। टीम इंडिया पहले से सेमिफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि बांग्लादेश ग्रुप स्टेज और टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला खेल रही है। बांग्लादेशी टीम को सिर्फ 1 मुकाबले में जीत मिली है। ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने मिल सकता है। वहीं, सेमी से पहले विमेन इन ब्लू अपनी तैयारी पुख्ता करना चाहेगी।

भारतीय ओपनिंग जोड़ी को रोकना नहीं होगा आसान

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी इस समय सबसे घातक नजर आ रही है। खासकर ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल की जोड़ी धूम मचा रही है। पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों ने मिलकर बल्ले से तबाही मचाई थी। स्मृति और प्रतीका दोनों ने शतक लगाया था। स्मृति ने 109 और रावल ने 125 रन बनाए थे। ऐसे में आज भी दोनों के ऊपर निगाहें होंगी। बांग्लादेश को यदि कुछ उलटफेर करना है, तो इन दोनों बल्लेबाजों को सस्ते में निपटाना जरूरी है।

मिडिल ऑर्डर भारतीय बल्लेबाजों की होगी अग्निपरीक्षा

सेमीफाइनल से पहले भारतीय मिडिल ऑर्डर को टेस्ट करने का यह सबसे अच्छा मौका है। अभी तक दीप्ति शर्मा ने अपने कंधों पर भार उठाया है, जबकि कुछ मैचों में हरलीन देओल और हरमनप्रीत कौर ने योगदान दिए हैं। लेकिन सेमी में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर होने वाला है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमन, हरलीन और दीप्ति अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि, टीम इंडिया में आज ऋचा घोष को बाहर करके उमा क्षेत्री को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग 11 में मौका मिला है।

और पढ़ें- Women's WC 2025: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की टक्कर, नोट कर लें तारीख और जगह

भारतीय टीम को गेंदबाजी में भी दिखाना होगा दम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमी से पहले भारतीय गेंदबाजों को अपना दम दिखाने की जरूरत है। पूरे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कोई टीम ज्यादा डरा नहीं पाई है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज लाजवाब प्रदर्शन करके सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए डर पैदा करना चाहेंगे। खासकर रेणुका सिंह ठाकुर, नल्लापुरेड्डी चरनी और दीप्ति शर्मा को एक बड़ा रोल प्ले करना होगा।

भारतीय महिला टीम प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, उमा क्षेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधिका यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, नल्लापुरेड्डी चरनी।

बांग्लादेश महिला प्लेइंग 11: रुबिया हैदर, एफ हक, एस अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान, विकेटकीपर), शोभना मोस्टरी, शोरना अख्तर, एन अख्तर, आर खान, ऋतु मोनी, एन ए निशि, सुमैया अख्तर।

और पढ़ें- Women's WC 2025: सेमीफाइनल से पहले भारत के सामने बड़ी चुनौती, बांग्लादेश से होगी टक्कर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!
IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर