Women's WC 2025: सेमीफाइनल से पहले भारत के सामने बड़ी चुनौती, बांग्लादेश से होगी टक्कर

Published : Oct 26, 2025, 12:45 PM IST
IND W vs BAN W, Women's World Cup 2025

सार

IND W vs BAN W: आज भारत और बांग्लादेश के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 28वां मुकाबला नवी मुंबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगी। 

IND W vs BAN W, Women's World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 28वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। डी वाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में दोनों टीमें अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलने उतरेगी। टीम इंडिया पहले से सेमिफाइनल में जगह पक्की कर ली है, जबकि बांग्लादेश बाहर हो गई है। ऐसे में एक सेमी के लिए दावा मजबूत करने उतरेगी, जबकि दूसरी टीम सम्मान के लिए खेलेगी। आइए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट् और हेड टू हेड आंकड़े हैं...

नवी मुंबई में बल्लेबाजी या गेंदबाजी कौन मारेगा बाजी?

नवी मुंबई के मैदान पर बल्ले से रनों की बरसात होती है। यहां का पिच बल्लेबाजों को काफी मदद करता है। पिछला मैच इसी ग्राउंड पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 340 रन बना दिए थे। पिछले 2 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 271 और दूसरी का 233 रहा है। इस मैदान का सबसे लोएस्ट स्कोर 195/9 है, जो बांग्लादेश ने ही बनाए हैं। पिछले 10 मैचों में 62 विकेट पेस और 53 विकेट स्पिन ने झटके हैं। इसी ग्राउंड पर बांग्लादेश पिछला मैच श्रीलंका के खिलाफ हारी थी। टीम 203 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी।

भारत-बांग्लादेश विमेंस टीम के हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?

भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले 10 वनडे मैचों में हेड टू हेड आंकड़े देखें, तो टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। विमेन इन ब्लू ने 8 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि सिर्फ 1 में बंगला टाइगर को जीत मिली है। वहीं, 1 मैच टाई पर खत्म हुआ है। पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था, वही मैच टाई रहा था। साल 2023 में आखिरी बार दोनों का सामना हुआ था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों में भी काफी अंतर है। एक तरफ भारतीय टीम की बल्लेबाजी में फायर पावर है, जबकि बांग्लादेश की बैटिंग इस टूर्नामेंट में साधारण रही है।

और पढ़ें- विमेंस वर्ल्ड कप 2025: नंबर वन के लिए भिड़ेंगी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया

भारत-बांग्लादेश विमेंस में पिछले 5 मैचों का प्रदर्शन कैसा है?

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने पिछले 5 मैचों में 2 जीत हासिल की है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, बांग्लादेश ने 5 में 5 हारे हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ 1 मुकाबला जीतने में यह टीम सफल हुई है। पाकिस्तान को हराने वाली यह टीम सफल हुई थी।

स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल पर होंगी टीम की नजरें

भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस समय सबसे घातक नजर आ रही है। खासकर ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल की जोड़ी धूम मचा रही है। पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों ने मिलकर बल्ले से तबाही मचाई थी। स्मृति और प्रतीका दोनों ने शतक लगाया था। स्मृति ने 109 और रावल ने 125 रन बनाए थे। ऐसे में आज भी दोनों के ऊपर निगाहें होंगी।

भारतीय महिला टीम संभावित प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, नल्लापुरेड्डी चरनी।

बांग्लादेश महिला संभावित प्लेइंग 11: रुबिया हैदर, एफ हक, एस अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान, विकेटकीपर), शोभना मोस्टरी, शोरना अख्तर, एफ खातून, आर खान, ऋतु मोनी, एन ए निशि, एफ तृष्णा।

और पढ़ें- Women's WC 2025: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की टक्कर, नोट कर लें तारीख और जगह

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार