IND vs AUS 1st T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?

Published : Oct 26, 2025, 03:07 PM IST
India vs Australia 1st T20I

सार

IND vs AUS 1st T20I: वनडे सीरीज के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया उतरेगी। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। अभिषेक शर्मा पर नजरें होंगी। 

India vs Australia 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है। कंगारूओं ने एकदिवसीय सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20i की शुरुआत होने जा रही है। सूर्यकमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली बार 20-20 फॉर्मेट खेलने उतर रही है। हालांकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा नजर नहीं आएंगे, क्योंकि दोनों इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अब युवा टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। आइए जानते हैं कि सीरीज का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा...

भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20i कब खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आने वाले 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेनुका ओवल, कैनबरा में होने वाला है। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होगी, जबकि टॉस आधे घंटे पहले 1 बजे होगा। बुधवार के दिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम और मिचेल मार्श की विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच सीरीज का पहला जंग बेहद रोमांचक होने वाला है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी में फायर पावर है।

अभिषेक शर्मा का विस्फोटक फॉर्म ऑस्ट्रेलिया में रहेगा बरकरार?

बाएं हाथ के विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस समय प्रचंड फॉर्म से गुजर रहे हैं। हाल ही में एशिया कप 2025 में वो 7 मैचों में 300 रन बनाकर आ रहे हैं। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 3 लगातार बैक टू बैक हाफ सेंचुरी मारी थी। इतना ही नहीं उनका स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा। अभिषेक के बल्ले से 19 छक्के निकले थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की पिच पर भी उनका बल्ला चल सकता है। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर गेंद अच्छे बाउंस पर तेज गति के साथ आती है, जो अभिषेक के लिए हेल्पफुल हो सकता है। खासकर कैनबरा में उनका बल्ला हल्ला बोल सकता है।

और पढ़ें- तीसरे ODI में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, रोहित-विराट सहित ये 5 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

ऑस्ट्रेलिया के पास भी हैं एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया का सामना करना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि उनके पास भी एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज भरे हुए हैं। कप्तान मिचेल मार्श खुद जबरदस्त फॉर्म में हैं। ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉट, टिम डेविड, जॉस इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे मैच विनर बल्लेबाज टीम के पास हैं। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के लिए इनके सामने गेंदबाजी करना कठिन हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम कुल 6 ऑलराउंडर के साथ आ रही है, जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाते हैं।

भारत का टी20i स्क्वॉड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकु सिंह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया का टी20i स्क्वॉड: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉट, टिम डेविड, मार्कस स्टोयनिस, मिचेल ओवन, जेवियर बार्टलेट, सिन एबॉट, एडम जैंपा, जोश हेजलवुड, जॉस इंग्लिस (विकेटकीपर), बेन डवारशूईस, नेथन एलिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश फिलीपी, मैथ्यू कुहनेमन।

और पढ़ें- तीसरे ODI में रोहित-विराट ने बनाए 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिडनी में बल्ले से मचाया गदर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?
Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी