Asia Cup 2025: अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराकर जीता पहला मैच, इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया गदर

Published : Sep 09, 2025, 11:57 PM IST
Afghanistan vs Hong Kong Asia Cup 2025

सार

Afghanistan vs Hong Kong: एशिया कप 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से शिकस्त दे दी है। इस जीत में 5 अफगानी खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा है, जिन्होंने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है।  

AFG vs HK Match Result: एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग को रनों से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे। जवाब में 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम 20 ओवरों में 94 रनों पर सिमट गई। एक तरफ जहां हांगकांग की गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग साधारण दिखी, तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान ने तीनों डिपार्टमेंट में लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया और पहली जीत दर्ज की है। इन 5 अफगानी बल्लेबाजों ने कहर बरपा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने बनाया बड़ा स्कोर

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, शुरुआत अच्छी नहीं रही और रहमनुल्लाह गुरबाज 8, इब्राहिम जादरान 1 और गुलबदिन नाइब 5 बनाकर आउट हो गए। लेकिन, एक ओर से क्रीज पर सदीक अटल डटे रहे और उनका साथ मोहम्मद नबी और अजमतुउल्लाह उमरजई ने दिया। सदीक ने 52 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 73* रन बनाए। वहीं, उमरजई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर 2 चौके व 5 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। नबी ने भी 33 रन बनाए। जिसके चलते अफगानिस्तान 188 तक पहुंच गई।

हांगकांग की गेंदबाजी में नहीं दिखी कोई ज्यादा धार

एक तरफ जहां अफगानिस्तान के बल्लेबाज चौके और छक्के की बरसात कर रहे थे, तो वहीं दूसरी हांगकांग के गेंदबाज भी उनका साथ मानो दे रहे थे। टीम की ओर से सबसे ज्यादा आयुष शुक्ला और किंचित शाह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अतीक इकबाल और एहसान खान ने भी 1-1 अफगानी बल्लेबाजों का शिकार किया।

ये भी पढ़ें- AFG vs HK: खराब शुरुआत के बाद अफगानिस्तान की धमाकेदार वापसी, हांगकांग को दिया 189 रनों का लक्ष्य

बल्ले के बाद अफगानिस्तान ने गेंद से किया तगड़ा प्रहार

अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्ले से कहर बरपाया और उसके बाद गेंद से भी तगड़ा प्रहार किया। सदीक अटल, अजमतुउल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी के बल्लेबाजी के बाद गुलबदिन नाइब 2, फजलहक फारूखी 2 गजनफर 1 और नूर अहमद 1 विकेट ने लाजवाब गेंदबाजी कर डाली। उनका साथ गेंद से भी उमरजई ने दिया और 1 विकेट चटकाए। जिसके चलते पूरी हांगकांग की टीम 94 रन ही बना सकी और टूर्नामेंट का पहला हार देखना पड़ा।

गेंद के बाद बल्ले से भी हांगकांग का लचर प्रदर्शन

पहले गेंद से हांगकांग ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, उसके बाद बल्ले से भी फ्लॉप हो गए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 43 गेंदों पर 39 रन बाबर हयात ने बनाए। उनके अलावा शुरुआती के 5 बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर भी नहीं बना सके। ओपनर ज़ीशान अली 5, अंशुमन रथ 0, निजाकत खान 0, केएम छल्लू 4 और किंचित शाह ने 6 रन बनाए। इस आंकड़े ही आपको बता रहे होंगे कि हांगकांग की बल्लेबाजी कैसी रही होगी। यही वजह है कि टीम को 94 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- Ind vs Uae: बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक... जानें यूएई के खिलाफ कैसी होगी भारत की मजबूत प्लेइंग 11

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!