IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने पर ऐसा रहा मिचेल स्टार्क का रिएक्शन... कहा यह किसी शॉक से कम नहीं

Mitchell starc reaction on IPL auction: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिएक्शन कैसा रहा ये देखने लायक है। आइए आपको दिखाते हैं स्टार्क का लेटेस्ट वीडियो...

 

Deepali Virk | Published : Dec 20, 2023 7:09 AM IST / Updated: Dec 20 2023, 12:42 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 को आईपीएल का मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक की सबसे बड़ी बोली लगाकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने 24.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और इसी के साथ मिचेल स्टार्क आईपीएल के इतिहास के अबतक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच जमकर बोली लगी, जिसमें केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर की जीत हुई। केकेआर में शामिल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

केकेआर में शामिल होने पर मिचेल स्टार्क ने शेयर किया वीडियो

Latest Videos

KKR ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मिचेल स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो में कहा "मैं इस साल के आईपीएल के लिए टीम में शामिल होकर रोमांचित हूं और मैं घरेलू फैंस, घरेलू दर्शकों और माहौल का अनुभव करने के लिए ईडन गार्डन जाने का इंतजार नहीं कर सकता। मैं आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं.. अमी केकेआर..."

 

 

इससे पहले जब मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया, तब उन्होंने एक वीडियो मीटिंग के जरिए कहा था- हां अगर आप इसे शॉक कहे तो यह एक झटका था, लेकिन मेरी पत्नी एलिसा हीली फिलहाल महिला टीम के साथ भारत में है और मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में उनका कवरेज मेरे कवरेज से थोड़ा आगे था, इसलिए मैं इसे स्क्रीन पर देखने से पहले अपडेट हासिल कर रहा था। मैं केकेआर में शामिल होने के लिए वाकई में उत्साहित हूं।

 

 

9 साल बाद आईपीएल में कर रहे हैं वापसी

33 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 9 साल के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह साल 2015 में आखिरी बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले थे। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में 27 मैचों में 34 विकेट अपने नाम किए हैं। 2016 में वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन 9 साल बाद उन्होंने दमदार वापसी की और आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनें।

और पढ़ें- 10 सबसे बड़ी वजह: क्यों आईपीएल में सबसे महंगे बिके मिचेल स्टार्क

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech