यहां देख लें टॉप-5 अनकैप्ड प्लेयर्स की लिस्ट... धोनी के धुरंधरों में शामिल हुए सबसे महंगे खिलाड़ी

Top 5 uncapped players of IPL 2024: आईपीएल मिनी ऑक्शन में एक तरफ जहां मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया। तो वहीं कई भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स पर भी करोड़ों रुपए की बरसात हुई।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया। जिसमें 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी। सबसे महंगे खिलाड़ी जहां ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क रहे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा। तो वहीं, हर्षल पटेल सबसे महंगे भारतीय रहे, जिन्हें पंजाब किंग्स से 11:75 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके अलावा कई ऐसे अनकैप्ड प्लेयर है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में ऐसा प्रदर्शन किया कि उन्हें सीधे आईपीएल में एंट्री मिली और उन्हें करोड़ों रुपए में खरीदा गया।

आईपीएल के टॉप-5 अनकैप्ड प्लेयर

Latest Videos

समीर रिजवी

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड प्लेयर में पहले नंबर पर समीर रिजवी है, जिन्हें धोनी की टीम यानी कि चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। इनका बेस प्राइस केवल 20 लाख रुपए था।

शाहरुख खान

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से छाए रहने वाले शाहरुख खान को गुजरात टाइटंस ने बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था लेकिन उन्हें 7.40 करोड़ रुपए में खरीदा।

कुमार कुशाग्र

झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले कुमार कुशाग्र एक बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाज है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत की कमी को पूरी करने के लिए उन्हें 7.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि, ऋषभ पंत की वापसी की उम्मीद भी अगले साल आईपीएल में की जा रही है।

शुभम दुबे

शुभम दुबे भी घरेलू क्रिकेट में एक बेहतरीन बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं, जो मिडिल ऑर्डर को बखूबी समझते हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ने अपने मिडिल ऑर्डर को स्ट्रांग करने के लिए उन्हें 5.80 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

यश दयाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हमेशा अपने गेंदबाजों को लेकर निशाने पर रहता है। ऐसे में इस बार आरसीबी ने गेंदबाजों पर खूब पैसा लुटाया और युवा भारतीय खिलाड़ी यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

और पढ़ें- हर्षल पटेल से लेकर उमेश यादव तक इन पांच इंडियंस पर आईपीएल मिनी ऑक्शन में बरसे सबसे ज्यादा पैसे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?