
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2024 के लिए मंगलवार, 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया। यह पहली बार था जब विदेश में आईपीएल का मिनी ऑक्शन हुआ। इसमें 72 खिलाड़ी बिके और कई विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी। आईपीएल के इतिहास में मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी बने, उन्हें 24.75 करोड़ रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा कई भारतीय खिलाड़ी भी है जिन पर पैसों की बरसात हुई। इसमें अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी का नाम भी शामिल है। आइए हम आपको बताते हैं उन टॉप 5 भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन पर आईपीएल मिनी ऑक्शन में पैसों की बरसात हुई...
हर्षल पटेल
आईपीएल मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में हर्षल पटेल का नाम पहले नंबर पर है। उन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था।
समीर रिजवी
उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले समीर रिजवी पर आईपीएल मिनी ऑक्शन में खूब पैसों की बरसात हुई। वह अनकैप्ड प्लेयर थे, लेकिन उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत में अपनी टीम में शामिल किया।
शाहरुख खान
आईपीएल मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शाहरुख खान तीसरे नंबर पर है। उन्हें गुजरात टाइटंस की टीम ने 7.40 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। वह स्पिन गेंदबाजी करने के साथ ही बैटिंग भी करते हैं।
शिवम मावी
तेज गेंदबाज शिवम मावी पर भी आईपीएल मिनी ऑक्शन में खूब पैसों की बरसात हुई। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6.40 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
उमेश यादव
आईपीएल मिनी ऑक्शन 2024 में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और तेज गेंदबाज उमेश यादव को गुजरात टाइटंस की टीम ने 5.80 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे।
और पढ़ें- 10 सबसे बड़ी वजह: क्यों आईपीएल में सबसे महंगे बिके मिचेल स्टार्क