मिचेल स्टार्क की 9 साल बाद आईपीएल में वापसी और कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगाया 24.75cr. का दांव

आईपीएल के इतिहास में मिचेल स्टार्क अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बिके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। इससे पहले पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद में 20.5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था।

स्पोर्ट्स डेस्क: 19 दिसंबर 2023 को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए मिनी ऑक्शन किया जा रहा है। इस मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसों की बरसात ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क पर हुई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा दांव लगाया और उन्हें 24.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने 20 करोड़ 50 लाख रुपए का दांव लगाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

9 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं मिचेल स्टार्क

Latest Videos

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क ने 2015 से आईपीएल नहीं खेला है। पहले वह रॉयल चैलेंज बेंगलुरु का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में 27 मैच में 34 विकेट हासिल किए हैं। 2016 में वह चोटिल हो गए थे। 2017 में उन्होंने नीलामी में हिस्सा नहीं लिया। 2018 आईपीएल से भी उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था और अब 2024 में वह वापसी कर रहे हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर बड़ा दांव लगाया है।

आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बनें पैट कमिंस

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के अब तक के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20 करोड़ 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। हाल ही में पैट कमिंस ने अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताई थी। पैट कमिंस से पहले 2022 में पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम कुरैन को 18.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

पैट कमिंस का आईपीएल करियर

ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पैट कमिंस के आईपीएल करियर की बात करें तो 2022 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। इससे पहले भी वो केकेआर का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में अब तक 42 मैचों में 1357 रन और 45 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 34 रन देकर 4 विकेट चटकाना है।

सनराइजर्स हैदराबाद की झोली में आए ट्रेविस हेड

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मिनी ऑक्शन में काफी बड़ी-बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया है। पैट कमिंस के अलावा वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ 80 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

और पढ़ें- कौन है IPL की Lady Auctioneer मल्लिका सागर- SEE PICS

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh