तीन मैचों की इस सीरीज में अब दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। 21 दिसंबर को आखिरी मुकाबला होगा जिसमें सीरीज के विजेता का नाम सामने आएगा।
India-South Africa 2nd ODI: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वन डे सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया। इस रोमांचक मुकाबला में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया। तीन मैचों की इस सीरीज में अब दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। 21 दिसंबर को आखिरी मुकाबला होगा जिसमें सीरीज के विजेता का नाम सामने आएगा।
सेंट जार्ज पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 211 रन बनाए। सलामी जोड़ी पहले ही ओवर में टूट गई। ऋतुराज गायकवाड दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए। गायकवाड ने चार रन बनाया। साई सुदर्शन ने शानदार 62 रन बनाएं तो लोकेश राहुल ने 56 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज अधिक देर तक क्रीज पर नहीं ठहर सके और पूरी टीम 46.2 ओवर्स में 211 रनों पर आल आउट हो गई। नंद्र बर्गर ने तीन विकेट लिए जबकि ब्यूरन हेंड्रिक्स और केशव महराज ने 2-2 विकेट झटके।
अफ्रीकी बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य साधा
लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों रीजा हेंड्रिक्स और टोनी डी जोरजी ने शानदार बल्लेबाजी की। महज दो विकेट गंवाकर भारतीय टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 52 बनाया। जबकि टोनी डी ज़ोरज़ी ने आतिशी शतक बनाया। ज़ोरज़ी ने नाबाद 119 रन बनाकर टीम को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। रैसी वैन डर डुसैन ने 36 रन तो एडन मार्करन ने नाबाद दो रन बनाया। अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह ने एक-एक विकेट लिए।
यह भी पढ़ें:
मिचेल स्टार्क की 9 साल बाद आईपीएल में वापसी और कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगाया 24.75cr. का दांव