एशिया कप 2023 में सिलेक्ट न होने पर यूजी चहल का छलका दर्द... सोशल मीडिया पर दिया करारा जवाब

Published : Aug 22, 2023, 07:28 AM ISTUpdated : Aug 25, 2023, 11:11 AM IST
Yuzvendra-chahal-not-selected-in-Asia-Cup-2023

सार

Asia Cup 2023 Indian squad: सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने आगामी एशिया कप के लिए अपनी 17 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया, जिसमें टीम के बेहतरीन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम नहीं है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से टीम में सेलेक्ट होने को लेकर अनदेखी का शिकार हो रहे हैं। सोमवार को ही बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, लेकिन इसमें सबसे हैरान कर देने वाली बात ये ही रही कि युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं दी गई। इतना ही नहीं सीनियर लेग स्पिनर आर अश्विन को भी टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया है।

एशिया कप में सिलेक्ट न होने पर छलका यूजी चहल का दर्द

21 अगस्त 2023 को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया। इसके बाद लगभग 4:46 बजे युजवेंद्र चहल ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें एक तरफ सूरज को बादलों के पीछे छुपा दिया गया, उसके बाद एक _ और > लगाकर सूरज को चमकता हुआ दिखाया। मानो युजवेंद्र चहल कहना चाह रहे हो कि सूरज को कितना भी बादल छुपाने की कोशिश क्यों ना करें सूरज चमकता जरूर है। चहल का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और 1.3 मिलियन से ज्यादा बार इस पोस्ट को देखा जा चुका है। बता दें कि इससे पहले 2018 में रोहित शर्मा ने भी ऐसा ही ट्वीट किया था और लिखा था सूरज कल फिर से उगेगा।

 

 

चहल को टीम से हटाने पर क्या कहते हैं क्रिकेट दिग्गज

कप्तान रोहित शर्मा युजवेंद्र चहल के सिलेक्शन को लेकर कहते हैं- चहल या अश्विन में से किसी एक को चुनने की वजह टीम में तेज गेंदबाज विकल्पों को बनाए रखने की कोशिश की गई है। हालांकि, रोहित शर्मा ने कहा कि चहल के लिए आगे का रास्ता खुला है। हम किसी के लिए दरवाजा बंद नहीं कर रहे हैं। व्हाइट गेंद क्रिकेट में चहल का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। अगर परिस्थितियों की मांग हुई तो हमें उन्हें फिर से शामिल करने के तरीके तलाशेंगे।

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी यूजी चहल को टीम में सिलेक्ट ना करने के फैसले पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि उनका ट्रैक रिकार्ड भारत के लिए शानदार है। कभी-कभी यह टीम संतुलन और सही संयोजन के बीच एक बाजीगरी है। अब सवाल यह है कि क्या चहल भारतीय टीम में अपनी जगह दोबारा हासिल कर पाएंगे, क्योंकि t20 के अलावा उन्हें वनडे में काफी समय से मौका नहीं मिला और अभी तक टेस्ट क्रिकेट में तो उन्होंने डेब्यू भी नहीं किया है।

और पढ़ें- एशिया कप 2023 में कब-कब होंगे भारत के मैच, इस दिन होगा इंडो-पाक मैच

PREV

Recommended Stories

भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी
IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात