जब रोहित शर्मा होंगे वनडे से रिटायर... तो कौन करेगा भारत के लिए ओपनिंग? ये हैं 3 सबसे बड़े दावेदार

Published : Oct 04, 2025, 07:43 PM IST
Rohit Sharma ODi Captaincy

सार

Rohit Sharma ODI: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का अनाउंस हो गया, जिसमें रोहित शर्मा को बतौर बल्लेबाज चुना गया। शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया। यहां हम आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जो रोहित के रिटायरमेंट के बाद ओपनिंग कर सकते हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: रोहित शर्मा अब टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। वह T20 इंटरनेशनल और टेस्ट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अब केवल वनडे क्रिकेट में नजर आएंगे, लेकिन वह बतौर ओपनर खेलेंगे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है। 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी। भारतीय स्क्वॉड का अनाउंस हो गया है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं। वहीं, शुभमन गिल को कैप्टन बनाया गया है। बीसीसीआई जिस तरह से रोहित के खिलाफ एक्शन में नजर आ रही है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि अब वह ज्यादा दिन तक वनडे भी नहीं खेलेंगे।

रोहित शर्मा की जगह कौन ले सकता है ओपनिंग में जगह

रोहित शर्मा जिस दिन वनडे से रिटायर होंगे, तो उसके बाद उनकी जगह कौन भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करेंगे। चलिए हम आपको तीन बल्लेबाजों से मिलते हैं, जो रोहित की जगह ओपनिंग की दावेदारी मजबूत करते हैं।

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा इस समय T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई मैनेजमेंट उन्हें जल्द ही वनडे सीरीज के लिए भी मौका देगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें इस फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है, लेकिन आने वाले समय में उनके फार्म को देखते हुए ऐसा लगता है, कि वो भारतीय टीम में अपनी जगह जरूर बना लेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा की जगह अभिषेक शर्मा ले सकते हैं। इनके पास भी हिटमैन की तरह तेजी से रन बनाने की काबिलियत है। टी20i में उनका करियर स्ट्राइक रेट 195+ है।

और पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा की गई कप्तानी, गिल को मिला मौका

केएल राहुल

भारतीय टीम के लिए इस समय सबसे मजबूत ओपनिंग के लिए दावेदार केएल राहुल हैं। टेस्ट क्रिकेट में राहुल बतौर ओपनर भारत के लिए फिक्स हो चुके हैं। रोहित के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद ही मैनेजमेंट ने राहुल के कंधे पर ओपनिंग की जिम्मेदारी दे दी है। उनके पास इस स्थान पर खेलने का काफी अनुभव भी है। ऐसे में यह खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। फिलहाल राहुल वनडे टीम में मिडिल ऑर्डर के रूप में बल्लेबाजी करते हैं। 85 मैचों में 49.08 की औसत और 88.18 की स्ट्राइक रेट से 3043 रन बनाए हैं। उन्होंने 7 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।

यशस्वी जयसवाल

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर अपनी जगह मजबूत कर चुके यशस्वी जयसवाल वनडे क्रिकेट में भी कारगर साबित हो सकते हैं। इस खिलाड़ी के पास काफी ज्यादा काबिलियत है, जिसके चलते रोहित शर्मा की जगह इन्हें ओपनिंग में मिल सकती है। यशस्वी लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा तेज गति से बल्लेबाजी करना भी जानते हैं। फिलहाल यशस्वी को एक वनडे मुकाबले खेलने का मौका मिला है, जिसमें 15 रन बनाए हैं।

और पढ़ें- क्यों रोहित शर्मा से छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी? यहां जानें 3 सबसे बड़ी वजह

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?