
Mitchell Marsh Century against New Zealand: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इस निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली और मुकाबले खत्म कर दिया। कीवी बल्लेबाजों ने कंगारू के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मार्श ने अकेले बल्लेबाजी करके जीत दिलाई। उन्होंने नाबाद 103 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और सात छक्के मारे।
न्यूजीलैंड की टीम जब सामने हो, तो उस समय मिचेल मार्श का बल्ला जमकर बोलता है। उन्होंने 13 T20 इंटरनेशनल मुकाबले में 59.87 की औसत और 155.51 की शानदार स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं। इस दौरान कीवी गेंदबाजों के सामने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। इस टीम के खिलाफ मार्श को बल्लेबाजी करना बेहद पसंद आता है। इसका जवाब आप इस आंकड़े से ही ले सकते हैं।
और पढ़ें- AUS vs NZ: मिचेल मार्श की तूफानी पारी रॉबिंसन के शतक पर पड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया
इसके अलावा इस शतकीय पारी खेलने के बाद मिशेल मार्श ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने बतौर कप्तान T20 इंटरनेशनल मैच में चेज करते हुए अपनी टीम के लिए शतक लगाया है। उनसे पहले इस सूची में पाकिस्तान के बाबर आजम ने दो बार यह कारनामा करके दिखाया है। बाबर ने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में यह कारनामा किया था। उसके बाद 2022 में भी इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए T20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी में मिचेल मार्श बन चुके हैं। उन्होंने 103 दिनों की नाबाद पारी खेल कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। मार्श से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉटसन ने साल 2016 में इंडिया के खिलाफ यह कारनामा किया था। उसे मुकाबले में वॉटसन ने 124* रनों की पारी खेली थी। वहीं, आरोन फिंच ने जिंबॉब्वे के खिलाफ हरारे में 172 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
और पढ़ें- AUS vs NZ: टिम रॉबिंसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से मचाई सनसनी, सिर्फ इतने गेंदों में जड़ा शतक