सचिन तेंदुलकर के बाद अब डीपफेक के ताजा शिकार हुए विराट कोहली, अंजना ओम कश्यप के साथ वायरल हुआ क्रिकेटर का वीडियो

Published : Feb 18, 2024, 06:13 PM ISTUpdated : Feb 19, 2024, 09:16 AM IST
Virat Kohli, Anushka Sharma

सार

पूर्व भारतीय क्रिकेट सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मचे बवाल के बाद अब स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इस टेक्नोलॉजी फ्रॉड के शिकार हुए हैं। 

DeepFake video: पूर्व भारतीय क्रिकेट सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मचे बवाल के बाद अब स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इस टेक्नोलॉजी फ्रॉड के शिकार हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें विराट कोहली, न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ एविएटर ऐप को बढ़ावा देने पर बात करते हुए देखे जा सकते हैं। वायरल वीडियो को डीपफेक मार्फ्ड वीडियो बताया जा रहा है।

 

 

क्या है विराट कोहली के वायरल वीडियो में?

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का सोशल मीडिया पर एक ऐप को प्रमोट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया गया है कि इस वीडियो को डीप फेक से क्रिएट किया गया है। वीडियो में विराट कोहली की एक न्यूज अंजमा ओम कश्यप बता रही हैं। उन्होंने बताया कि कैसे एविएटर ऐप में पैसा लगाकर विराट कोहली मालामाल हो रहे हैं। एविटर ऐप को बढ़ावा देने वाले इस वीडियो में विराट कोहली एविएट ऐप से ऑनलाइन गेम से पैसा कमाने की 200 प्रतिशत की गारंटी देते नजर आ रहे हैं।

हालांकि, यह बताया गया है कि विराट कोहली ने ऐसे किसी भी ऑनलाइन गेम ऐप का प्रचार नहीं किया है बल्कि इसे डीपफेक से क्रिएट कर वायरल किया गया है। वीडियो एक पुराने गेम का डब एडियान है जिसमें कोहली अधिक पैसे का दावा कर रहे हैं। वीडियो में कोहली कह रहे कि थोड़ी सी राशि निवेश करके अधिक पैसा जीता जा सकता है।

सचिन का भी वीडियो हो चुका है वायरल

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का जनवरी 2024 में डीप फेक का एक वीडियो वायरल हुआ था। तेंदुलकर के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एविएटर ऐप को प्रमोट किया गया था जिसमें उनके बेटी का भी नकली वीडियो था। इस वीडियो को भी डीप फेक से बनाया गया था जिसका खुलासा सचिन तेंदुलकर ने किया था। तेंदुलकर ने बताया कि ये वीडियो फर्जी हैं। टेक्नोलॉजी का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग देखना परेशान करने वाला है। सभी से अनुरोध है कि वे बड़ी संख्या में इस तरह के वीडियो, विज्ञापनों और ऐप्स की रिपोर्ट करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को शिकायतों के प्रति सतर्क और उत्तरदायी होने की आवश्यकता है। गलत सूचना और डीपफेक के प्रसार को रोकने के लिए कार्रवाई बेहद जरूरी है।

रश्मिका मंदाना का भी वीडियो हुआ था वायरल

इसके पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। डीप फेक से क्रिएट किए गए वीडियो में रश्मिका मंदाना का चेहरा एक ब्रिटिश नागरिक जारा पटेल के वीडियो पर लगाकर वायरल किया गया था। इस मामले में इमानी नवी नाम के आरोपी इंजीनियर को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने बताया लोकसभा चुनाव के पहले ही दुनिया के अन्य देश उनको जुलाई-अगस्त-सितंबर का न्योता क्यों भेज रहे…

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 2nd T20I: क्या मोहाली में फिर चमकेगा भारत? देखें संभावित प्लेइंग 11 और रिकॉर्ड्स
रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला