BCCI चीफ सेलेक्टर बनने के बाद अजीत अगरकर की सैलरी में 300% का इंक्रीमेंट, जानें अब कितना कमाएंगे भाई साहब

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज अजित अगरकर 4 जुलाई को बीसीसीआई के नए चीफ सेलेक्टर बन गए हैं। लेकिन सेलेक्टर बनने के बाद उनको कितनी सैलरी दी जाएगी आइए हम आपको बताते हैं...

स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई में इस समय खलबली मची हुई है। पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 4 जुलाई, मंगलवार को भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज अजित अगरकर को नए चीफ सिलेक्टर का कार्यभार सौंप दिया गया है। वह पहले दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच थे, लेकिन बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर बनने से पहले उन्होंने भी इस पद से इस्तीफा दे दिया। आइए आपको बताते हैं अजित अगरकर को अब कितनी सैलरी मिलेगी और उनकी नेटवर्थ कितनी है।

अजीत अगरकर को पूर्व सेलेक्टर से 3 गुना ज्यादा सैलरी मिलेगी

Latest Videos

रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा को सालाना 1 करोड़ रुपए मिलता था। जबकि पैनल के अन्य मेंबर्स को 90 लाख रुपए सालाना मिलता था। वहीं, अगर मौजूदा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच के रूप में वह भी सालाना 1 करोड़ रुपए कमाते थे, लेकिन अब उनकी सैलरी में 300% इजाफा हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत अगरकर को नए मुआवजे में चेतन शर्मा से 3 गुना ज्यादा वेतन यानी कि 3 करोड़ रुपए सालाना मिलेगा।

अजीत अगरकर की नेटवर्थ

रिपोर्ट के अनुसार, अजीत अगरकर की नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर यानी करीब (40 करोड़) है। अजीत अगरकर कई मैच में कमेंट्री भी करते हैं एक मैच के लिए उनकी सैलरी ढाई लाख से तीन लाख होती है। अजीत अगरकर की लग्जरियस लाइफ की बात की जाए तो उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू मर्सिडीज़ जैसी महंगी-महंगी कार शामिल हैं और बाइक में भी उनके पास यामा और बीएमडब्ल्यू की बाइक है। उन्होंने साल 2002 में मुस्लिम लड़की फातिमा घड़ियाली से शादी की थी, जिससे उनका एक बेटा भी है।

आते ही अजीत अगरकर ने काम संभाल लिया

बीसीसीआई का नया चीफ सेलेक्टर बनने के बाद अजीत अगरकर ने पहला काम वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की t20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया। जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है और यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं इस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। उनकी कप्तानी में पिछले साल ही भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में हराया था।

और पढ़ें- India T20 Team For WI Tour: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक को कप्तानी, जानें और किसे मिली जगह

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!