India T20 Team For WI Tour: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक को कप्तानी, जानें और किसे मिली जगह

India T20 Team For WI Tour: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की T-20 टीम की घोषणा कर दी गई है। हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है। विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम में नहीं शामिल हैं। यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को भी पहली बार मौका दिया गया है।

मुंबई। भारत वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। हार्दिक पांड्या को टी-20 सीरीज की कप्तानी दी गई है। इस बार अजीत अगरकर की अगुवाई में टीम का सेलेक्शन किया गया है। ऐसे में दो नए खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को टीम में स्थान दिया गया है। 

India westindies tour T-20 team announced: भारत वेस्टइंडीज टी-20 तीन अगस्त से
सेलेक्शन कमेटी की ओर से कैरेबियाई द्वीप और फ्लोरिडा (अमेरिका) में होने वाली सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज तीन अगस्त से शुरू होगी। सीरीज में टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया है। ऐसे में जहां हार्दिक पांड्या सीरीज में कप्तान रहेंगे तो वहीं सूर्यकुमार यादव उपकप्तान रहेंगे।

Latest Videos

India T20 Team For WI Tour: आईपीएल ‘सिक्सर किंग’ रिंकू सिंह को शामिल नहीं
आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले 'सिक्सर किंग' रिंकू सिंह वेस्टइंडीज दौर के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं तिलक वर्मा और यशस्वी सिंह को पहली बार मौका दिया गया है। इसके साथ ही टीम में विकेटकीपिंग में एक और ऑप्शन संजू सैमसंग को भी रखा गया है।

ये भी पढ़ें. हरफनमौला क्रिकेटर अजीत अगरकर बनें भारतीय क्रिकेट टीम सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन

India westindies tour: इन्हें मिली टीम में जगह
टी-20 की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में रहेगी। वेस्टइंडीज दौरे के लिए अजित अगरकर की कमेटी ने दो विकेटकीपर्स ईशान किशन और संजू सैमसन को जगह दी है। इसके साथ ही ओपनिंग के लिए शुभमन गिल के साथ यशस्वी जयसवाल को भी मौका दिया है। सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के साथ उप कप्तान की भूमिका में रहेंगे। टीम में चार स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को रखा गया है। उमरान मलिक की टी-20 टीम में वापसी हुई है।अवेश खान और बिहार के मुकेश कुमार को भी टी-20 में मौका दिया गया है।

वेस्टेंइंडीज टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा