
Amit Mishra Retirement: टीम इंडिया के लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करके किया। इस दौरान मिश्रा ने अपने पुराने पलों को याद किया और 25 सालों के लंबी क्रिकेट जर्नी के बारे में बताया। अमित ने क्रिकेट के दुनिया में नाम कमाने के साथ-साथ खूब पैसे भी कमाए हैं। उनके पास दौलत की कोई कमी नहीं है। आइए उनकी नेट वर्थ के बारे में जानते हैं।
अमित मिश्रा ने साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, उसके बाद साल 2008 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला और तब से वो छा गए। अमित को क्रिकेट से अच्छी कमाई होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिश्रा की कुल नेटवर्थ 48 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। इस कमाई में क्रिकेट और अन्य चीजें शामिल हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग से भी अमित मिश्रा ने काफी ज्यादा कमाई की है। वो साल 2007/8 सीजन से लेकर 2024 तक आईपीएल में कुल 6 टीमों के लिए खेले हैं। आइए जानते हैं, किस टीम से उन्हें आईपीएल में कितना पैसा मिला है:
ये भी पढ़ें- 25 साल बाद अमित मिश्रा ने क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा उनका करियर?
भारत के लिए अमित मिश्रा ने 2003 से लेकर 2017 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्हें 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलने का मौका मिला। इस लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज के नाम टेस्ट मैचों में 76 विकेट, वनडे में 64 विकेट और टी20i में 16 विकेट दर्ज है। अमित का इकोनॉमी रेट भी तीनों फॉर्मेट में लाजवाब रहा है।
ये भी पढ़ें- कभी लड़की से की मारपीट, तो कभी टीम से किया गया बाहर, ऐसी है इस खिलाड़ी की जिंदगी