
IND vs UAE Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मुकाबले में कई भारतीय क्रिकेटरों पर सभी फैंस की नजरें रहने वाली हैं, लेकिन उसके अलावा एक ऐसा रिकॉर्ड बनने वाला है जो आजतक किसी भारतीय द्वारा नहीं बनाया गया है। इस मैच में यदि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका मिलता है और वो विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो हमेशा के लिए इतिहास के पन्ने में छप जाएंगे। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या होने वाला है...
दरअसल, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम नहीं किया है। लेकिन, अर्शदीप सिंह के पास इस आंकड़े तक पहुंचने का लाजवाब मौका और दस्तूर है। अर्शदीप ने अभी तक टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में 99 विकेट ले चुके हैं और शतक से सिर्फ 1 विकेट दूर रह गए हैं। अगर उन्हें यूएई में खिलाफ मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलता है, तो वह 1 विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे। वो एक ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे, जो आज तक किसी भी इंडियन बॉलर ने करके नहीं दिखाया।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों की बात करें, तो उसमें अर्शदीप सिंह 99 विकेट के साथ नंबर वन पर हैं। उसके बाद दूसरे नंबर पर यूजवेंद्र चहल 96 विकेट, तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या 91 विकेट, चौथे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार 90 और पांचवें नंबर पर जसप्रीत बुमराह 89 विकेट है।
ये भी पढ़ें- एशिया कप के पहले ही मैच में टूटा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, हांगकांग के प्लेयर ने रचा इतिहास
अर्शदीप सिंह के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 63 टी20i मुकाबले खेले हैं। इस दौरान अर्शदीप ने 8.30 की इकोनॉमी रेट और 18.30 की औसत से 99 विकेट लिए हैं। 13 बार उन्होंने 3 विकेट हॉल चटकाए हैं। इसके अलावा उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4-9 है। इस युवा गेंदबाज के पास नंबर वन भारतीय बॉलर बनने का शानदार अवसर है।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट ने तोड़े रिकॉर्ड, 2.5 लाख तक पहुंची कीमत