Artist made Virat Kohli portrait using unique style: भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक आर्टिस्ट ने यूनिक मेथड से पोट्रेट बनाया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग के बारे में तो हम सभी जानते हैं, करोड़ों लोग ना सिर्फ उनके खेल बल्कि उनकी पर्सनालिटी से भी खूब इंप्रेस होते हैं। हाल ही में एक सनलाइट कलाकार ने बहुत ही अनोखे मेथड से विराट कोहली का एक पोट्रेट बनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने सूर्य के प्रकाश का इस्तेमाल करते हुए विराट की तस्वीर बना दी...
आर्टिस्ट ने बनाई विराट कोहली की शानदार तस्वीर
इंस्टाग्राम पर indian_artists_club नाम से बने पेज पर विग्नेश सनलाइट आर्टिस्ट का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आर्टिस्ट मैग्नीफाइंग ग्लास के जरिए लकड़ी के एक बोर्ड को सूरज की किरणों से जलाता हैं और इस वुडन सरफेस पर विराट कोहली का पोर्ट्रेट बन जाता है। सोशल मीडिया पर विराट कोहली के पोर्ट्रेट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 1 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। वहीं, लगभग 14.75 हजार लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कलाकार के धैर्य की प्रशंसा की जानी चाहिए, इस चित्र को अविश्वसनीय बनाने के लिए। एक यूजर ने लिखा कि यह जानकर हैरानी हुई कि ऐसी प्रतिभाएं भी मौजूद है। तो एक यूजर ने लिखा- हे भगवान आपकी रचनात्मकता, धैर्य और कड़ी मेहनत को सलाम।
विराट कोहली की फैन फॉलोइंग
ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी आर्टिसने विराट कोहली की ऐसी अनोखी तस्वीर बनाई हो, इससे पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान के फैन ने रेत पर विराट कोहली की कलाकृति बनाई थी, जिसे भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था। विराट कोहली की बात की जाए तो इस समय वह इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं। इस सीजन 10 मैच में उन्होंने 419 रन अपने नाम किए, जिसमें नाबाद 82 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। हाल ही में विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में 7000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने हैं।
और पढ़ें- बेहद खूबसूरत है 'सनराइजर्स हैदराबाद' की मालकिन, आखिर क्यों लोग समझते रहे IPL की 'मिस्ट्री गर्ल'