Sakshi Dhoni in IPL 2023: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच में इस सीजन पहली बार एमएस धोनी और उनकी टीम को सपोर्ट करने के लिए उनकी वाइफ साक्षी धोनी स्टेडियम में पहुंची हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को डबल हैडर मुकाबले का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians vs Chennai super kings) के बीच खेला जा रहा है, जिसमें चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी (MS Dhoni) को सपोर्ट करने के लिए उनकी वाइफ साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) मैदान पर पहुंची हैं। इस सीजन ऐसा पहली बार हुआ है जब साक्षी मैदान पर आई हैं। आइए आपको दिखाते किस अंदाज में साक्षी एमएस धोनी और उनकी टीम को चीयर करने पहुंची...
गुलाबी रंग की ड्रेस में नजर आईं साक्षी धोनी
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (chepauk) में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में साक्षी धोनी सीएसके की टीम को सपोर्ट करने पहुंची। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की, जिसमें 1 में मैदान नजर आ रहा है और क्रिज पर खिलाड़ी दिख रहे हैं। तो दूसरी तस्वीर में साक्षी धोनी अपने दोस्तों के साथ स्टैंड्स में बैठी टीम को सपोर्ट कर रही हैं। इस दौरान आंखों में काला चश्मा और गुलाबी रंग की ड्रेस पहने साक्षी प्यारी सी स्माइल दे रही है और उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं।
धोनी की टीम की परफॉर्मेंस
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो 10 में से सीएसके पांच मैच जीत चुकी है और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा और धोनी की कप्तानी वाली टीम 11 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर है। वहीं, इस सीजन एमएस धोनी की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 9 मुकाबलों में 6 इनिंग्स खेली है और 74 रन अपने नाम किए। जिसमें से उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 32 रन है। आईपीएल के अब तक के करियर में 243 मैच खेल चुके एमएस धोनी के नाम 5052 रन हैं।
और पढे़ं- World Athletics Day 2023: मिलिए भारत के टॉप 10 एथलीट्स से