बाबर आजम ने वह कर दिखाया जो आज तक किसी पाकिस्तानी ने नहीं किया, कई दिग्गजों को चटा दी धूल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। बाबर वनडे क्रिकेट (ODI) में सबसे तेज रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Babar Azam ODI Runs. न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 रन बनाते ही बाबर आजम ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिससे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे किए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने हाशिम अमला का रिकॉर्ड ब्रेक किया है। वहीं विवियन रिचर्ड्स और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तानी कप्तान ने वनडे क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा है।

97वीं पारी में बाबर आजम ने पूरे किए 5 हजार रन

Latest Videos

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सिर्फ 97 पारियों में 5 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया है। ऐसा करने वाले वे दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन चुके हैं। बाबर आजम ने 96 पारियों में ही 4981 रन बना लिए और 97वीं पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 रन बनाते ही उन्होंने रिकार्ड अपने नाम कर लिया इससे पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हाशिम अमला ने101 पारियों में पांच हजार रन बनाने की कीर्तिमान अपने नाम किया था। अब बाबर आजम उनसे आगे निकल चुके हैं।

 

 

विवियन रिचर्ड्स-विराट कोहली का रिकॉर्ड क्या है

एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने का कीर्तिमान विवियन रिचर्ड्स के नाम रहा और कई दशकों तक उनका रिकार्ड कोई नहीं तोड़ पाया था। विव रिचर्ड्स ने 114 पारियों में 5 हजार रन पूरे किए थे। इसके बाद विराट कोहली ने उनकी बराबरी की और अपनी 114वीं पारी में 5000 रन बना डाले। फिर हाशिम अमला ने पहली बार इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा और 101 पारियों में 5 हजार रन बनाए। अब बाबर आजम सबसे आगे निकल चुके हैं और उन्होंने 5 हजार का आंकड़ा छूने के लिए 100 पारियों का भी इंतजार नहीं किया।

यह भी पढ़ें

गांव की गोरी बनी अंजलि और सारा, सचिन चूल्हे पर बनाते दिखे खाना- See Photo

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi