आईपीएल 2023: विराट कोहली बने IPL के पहले 'सात हजारी', गुरू के पैर छूए-सौरभ गांगुली से भी हुआ पैचअप

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2023 में एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। मैच से पहले विराट ने अपने गुरू राजकुमार से मुलाकात की और उनके पैर छुए।

Virat Kohli IPL Runs. विराट कोहली आईपीएल के इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 7000 रन पूरे किए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की। दिल्ली के खिलाफ 12 रन बनाते ही विराट ने आईपीएल में 7 हजार रन पूरे कर लिए। इस मैच में उन्होंने हाफ सेंचुरी जड़ी लेकिन टीम की हार को नहीं रोक पाए। दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को हरा दिया।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Latest Videos

विराट कोहली इस वक्त आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन चुके हैं। कोहली के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम शिखर धवन का है जिन्होंने 6536 रन बनाए हैं। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर का नंबर है जिन्होंने 6189 रन ठोंके हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी 6 हजार आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं। इन बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी की बात करें तो वह हैं दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर जिन्होंने 58 हाफ सेंचुरी जड़ी है।

आईपीएल 2023 में खूब चल रहा किंग कोहली का बल्ला

विराट कोहली इस वक्त गजब की फार्म में है और इस सीजन के पहले मैच से ही वे रन बना रहे हैं। अभी तक कुल 9 मैच खेलने वाले विराट कोहली ने 364 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 5 मैचों में अर्धशतक जमाए हैं। कोहली इस सीरीज में कुल 34 चौके और 11 छक्के भी जड़ चुके हैं।

गुरू राजकुमार के पैर छुए- सौरभ गांगुली से की बात

विराट कोहली का गुस्से वाला रूप अभी तक चर्चा में था लेकिन दिल्ली के खिलाफ मैच में एक अलग ही विराट नजर आए। उन्होंने मैच से पहले अपने बचपन के गुरू राजकुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं मैच से पहले वे सौरभ गांगुली और दिल्ली के मेंटॉर रिकी पांटिंग से भी बात करते दिखे। वाइफ अनुष्का भी स्टेडियम में मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 में पहली बार नजर आईं साक्षी धोनी, गुलाबी रंग की ड्रेस पहने CSK को करने पहुंची सपोर्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh