IND vs SL ODI: श्रीलंकाई स्पिनर्स की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज, जानें कैसी रही बॉलिंग

Published : Sep 12, 2023, 07:03 PM ISTUpdated : Sep 12, 2023, 07:04 PM IST
Sri Lanka Cricket

सार

एशिया कप 2023 में भारत बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबले में श्रीलंकाई स्पिनर्स ने गजब की गेंदबाजी की है। भारत के सभी दिग्गज बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिनर्स के सामने असहज नजर आए। दो स्पिनर्स ने मिलकर भारत के 9 विकेट चटाकाए। 

IND vs SL ODI. एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज के मैच में भारत बनाम श्रीलंका के मुकाबले में श्रीलंकाई स्पिनर्स ने घातक गेंदबाजी की है। दो स्पिनर्स ने मिलकर भारत के 9 बल्लेबाजों का विकेट चटका दिया। हालांकि 47 ओवर के बाद बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा तब तक भारत की पारी तहस-नहस हो चुकी थी। श्रीलंका के स्पिनर्स का ही कमाल रहा कि भारतीय टीम 5 से भी कम औसत से रन बनाए। किसी भी बल्लेबाज ने चौके-छक्के जड़ने की जहमत नहीं दिखाई क्योंकि स्पिनर्स ने पूरी तरह से बांध दिया था।

भारत के खिलाफ वेललेज के 5 विकेट

  • वेललेज ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड किया
  • शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया
  • विराट कोहली को कप्तान के हाथों कैच कराया
  • केएल राहुल को वेललेज ने कॉट एंड बोल्ड किया
  • हार्दिक पंड्या को वेललेज ने कैच आउट कराया

वेललेज ने चटकाए भारत के 5 विकेट

एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज मुकाबले में श्रींलकाई स्पिनर वेललेज ने भारत के 3 दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट लेकर सनसनी फैला दी। 20 साल के इस युवा स्पिनर ने शुभमन गिल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली के विकेट हासिल किए हैं। मात्र 4 ओवर की गेंदबाजी में भारत के 3 दिग्गजों का विकेट लेने वाले वेललेज ने दुनिया भर के क्रिकेटर्स को दंग कर दिया है। बाद में उन्होंने केएल राहुल को भी आउट किया। वेललागे ने 5वां शिकार हार्दिक पंड्या को बनाया। भारत के खिलाफ वेललेज ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया है।

चरिथ असलंका ने चटकाए 4 विकेट

  • चरिथ असलंका ने पहले ईशान किशन का विकेट लिया
  • असलंका ने रविंद्र जडेजा को आउट किया
  • असलंका ने जसप्रीत बुमराह को क्लीन बोल्ड किया
  • चरित असलंका ने कुलदीप यादव को कैच कराया

 

 

चरिथ असलंका ने लिए 4 विकेट

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ कुल 7 गेंदबाजों को ट्राई किया। शुरूआती ओवर्स में तेज गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और रोहित शर्मा ने हाफ सेंचुरी जड़ दी। इसके बाद कप्तान दशुन शनाका ने स्पिनर्स को मोर्च पर लगाया और उन्होंने विकेट निकालकर दिए। वेललेज के अलावा चरिथ असलंका ने 4 विकेट चटकाए। चरिथ असलंका ने ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आउट किया। दोनों स्पिनर्स ने मिलकर भारत के 9 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें

IND vs SL ODI: कौन हैं 20 साल के श्रीलंकाई स्पिनर वेललेज? भारत के 5 दिग्गजों के उड़ाए होश

PREV

Recommended Stories

GGW vs MIW: WPL 2026 में कल का मैच कौन जीता?
BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस