India vs Pakistan match update: भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर 2023 को एशिया कप सुपर-4 मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाया। अब यह मैच आज यानी की 11 सितंबर को रिजर्व डे पर खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के सुपर 4 स्टेज मुकाबला पर टिकी हुई है। वैसे तो यह मैच रविवार, 10 सितंबर 2023 को खेला जाना था, लेकिन कोलंबो में भारी बारिश की वजह से यह मैच नहीं हो पाया। ऐसे में यह मैच आज यानी की 11 सितंबर को रिजर्व डे पर खेला जाना है। अगर फैंस के मन में सवाल है कि यह मैच आज भी नहीं हो पाया तो फिर क्या होगा और एशिया कप सुपर 4 में कौन सी टीम शामिल होगी? तो आइए हम आपको बताते हैं.
बारिश हुई तो क्या होगा भारत पाकिस्तान मैच का हाल
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच रिजर्व डे में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में भी बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है। ऐसे में अगर सोमवार, 11 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं हो पता है तो दोनों ही टीम को एक-एक पॉइंट दिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले 2 सितंबर को भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था, लेकिन बारिश के कारण उस मैच में भी दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिले थे। सुपर 4 मुकाबले में अगर दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिल गया तो भारत के लिए क्वालीफाई करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि पाकिस्तान और श्रीलंका ने इस सीरीज में शुरुआती मैच जीत कर दो पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं, जबकि भारत ने एक मैच जीता और एक में उसे पाकिस्तान के साथ एक पॉइंट शेयर करना पड़ा। ऐसे में भारत को 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना होगा।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बेहतरीन पार्टनरशिप
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को शुरू हुए एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.01 ओवर में 147 रन बनाए। इसमें रोहित शर्मा ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली नाबाद 18 रन और केएल राहुल नाबाद 17 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। आज इस मैच को यहीं से शुरू होना है।
और पढ़ें- IND vs PAK Asia Cup 2023: अभी कैसा है कोलंबो का मौसम, क्या शाम तक होगी बारिश?