
Axar Patel Head Injury News: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम शानदार लय में नजर आ रही है और उसने जीत की हैट्रिक लगाई। शुक्रवार को भारत और ओमान के बीच हुए मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया। लेकिन, इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए। जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर भी जाना पड़ा। इससे भारतीय टीम की समस्या बढ़ गई है, क्योंकि अब उसे सुपर-4 में पहला मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान से खेलना है।
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारत और ओमान के बीच खेले गए ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में अक्षर पटेल के सिर पर चोट लग गई। ये घटना ओमान की बल्लेबाजी के समय हुई, जब 15वें ओवर में हामिद मिर्जा ने एक बड़ा शॉट खेला, तो अक्षर पटेल ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन मिड ऑफ से दौड़कर कैच पकड़ने आए अक्षर पटेल का बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर गए। इससे उनके सिर और गर्दन के हिस्से पर चोट लगी। इस चोट के बाद मैदान पर तुरंत फिजियो आए, उन्हें देखा और फिर मैदान से बाहर ले गए। अभी तक उनकी चोट को लेकर अपडेट नहीं आया है कि ये सामान्य चोट है या उन्हें अगले मैच में रेस्ट करने की सलाह दी जाएगी।
और पढ़ें- Asia Cup 2025: 20 सितंबर से शुरू होंगे सुपर-4 के मुकाबले, जानें पूरा शेड्यूल और कहां देखें मैच
सुपर 4 में भारत का पहला मुकाबला 21 सितंबर, रविवार को पाकिस्तान से है। ऐसे में अक्षर पटेल की चोट पर बीसीसीआई फैसला लेगा। अगर वो टूर्नामेंट से बाहर होते हैं, तो भारतीय टीम के स्टैंड बाय खिलाड़ी रियान पराग या वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर को टीम में सिलेक्ट करने को लेकर विचार किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- पिता की हालात देख पूरी तरह से टूट गया था ये खिलाड़ी, मां भी नहीं चाहती थी की क्रिकेटर बने बेटा
भारत और ओमान के बीच मुकाबले में अक्षर पटेल ने केवल एक ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने चार रन दिए। इसके अलावा उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 13 गेंद में 26 रन भी जोड़ें। वहीं, पूरी भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाई, जिसके चलते भारत ने 21 रनों से ये मैच जीत लिया।