
India 250th T20I Match Record: क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत और ओमान की टीम आमने-सामने होगी। हालांकि, भारतीय टीम अच्छी लय में नजर आ रही है। अब तक वो एशिया कप में अजेय रही है। वहीं, ओमान को दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। ये मैच एकतरफा कहा जा रहा है, क्योंकि टीम इंडिया पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुकी है। वहीं, ओमान सुपर 4 की रेस से बाहर है। लेकिन, ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए बहुत खास होने वाला है, क्योंकि मैदान पर उतरते ही भारत एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेगा, आइए आपको बताते हैं इस उपलब्धि के बारे में...
एशिया कप 2025 से जुड़े ट्रेंडिंग वीडियो देखें-
भारत ने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में अब तक 249 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 166 में जीत मिली, जबकि 71 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और 6 मुकाबला टाई भी रहे। ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 के 12वें मुकाबले में उतरते ही भारतीय टीम अपना 250 वां मुकाबला खेलेगी और टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में ढाई सौ मुकाबले खेलने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान की टीम है, जिसने 275 T20I मैच खेले हैं। बता दें कि भारत को अपना 251 वां मैच एशिया कप 2025 में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, जो 21 सितंबर को खेला जाएगा।
और पढ़ें- Oman vs India Asia Cup 2025: टीम इंडिया देगी स्टार्स को रेस्ट, जानें कैसी होगी प्लेइंग-11
Asia Cup 2025: लुधियाना के खिलाड़ी ने पाकिस्तान को चटाई धूल, कभी शुभमन गिल को करवाते थे प्रैक्टिस
टी20 इंटरनेशनल में भारत ने पहला मैच 2006 में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेला था, जिसमें उसने शानदार जीत दर्ज की थी। उसके बाद 50 वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला एमएस धोनी की कप्तानी में खेला और वो भी जीता। 150 वां-200वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में खेला और दोनों मैच जीते। भारत ने 200 वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेला था, हालांकि वो मैच टीम हार गई थी। अब 250 वां मैच भारतीय टीम ओमान के खिलाफ और सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी में खेलेगी और जीत दर्ज कराकर इतिहास रचना चाहेगी।