
Sri Lanka vs Afghanistan Highlights: एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान का सुपर-4 का सपना अधूरा रह गया। गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, टीम के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने 22 बॉलों में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली और एक दो नहीं बल्कि तीन रिकॉर्ड अपने नाम किए। तो चलिए जानते हैं मोहम्मद नबी के इन रिकॉर्ड्स के बारे में…
श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद नबी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और तीन चौके की मदद से 60 रन बनाएं। सबसे खास बात ये थी कि शुरुआत की 10 गेंद में उन्होंने केवल 14 रन बनाए। इसके बाद आखिरी के दो ओवर ने उन्होंने तूफान मचाते हुए 46 रन और बनाएं, जिसके चलते अफगानिस्तान टीम का स्कोर 79/6 से बढ़कर 169 तक पहुंच गया, जिसमें 60 रन मोहम्मद नबी ने जोड़े।
मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के खिलाफ दुनिथ वेलालागे के आखिरी ओवर में इतिहास रच दिया। उन्होंने इस ओवर में पहली पांच गेंद पर पांच छक्के जड़े और कुल 31 रन बनाए। ये टी20 इंटरनेशनल के आखिरी ओवर में बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी 20वें में ओवर में 30 से ज्यादा रन नहीं बन पाया।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: सुपर 4 की खुशियां बदली मातम में, श्रीलंकाई प्लेयर के पिता का हुआ निधन
मोहम्मद नबी 40 साल की उम्र के बाद टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। एशिया कप के इतिहास में भी वो सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बने, जिन्होंने अर्धशतक लगाया है। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक और तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड तोड़ा। मोहम्मद नबी ने ये साबित कर दिया कि अगर फिटनेस और खेल के प्रति जुनून हो तो उम्र सिर्फ एक नंबर है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 270 से ज्यादा रहा और उन्होंने टीम के 169 रन बनाने में महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि, श्रीलंका ने 6 विकेट से ये मैच जीत लिया।