Ind vs Pak 2025: टीम इंडिया को इन 5 यंग पाकिस्तानी प्लेयर्स से रहना होगा सतर्क

Published : Sep 03, 2025, 04:49 PM IST

5 Pakistan young players 2025: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान 14 सितंबर को होगा। इस बार पाकिस्तान ने भी अपनी टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया। आइए जानते हैं 5 युवा खिलाड़ियों के बारे में जो भारत के लिए मुश्किल बन सकते हैं।

PREV
15
मोहम्मद हारिस

मोहम्मद हारिस एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर है, जो 25 टी20 इंटरनेशनल में अब तक 407 रन अपने नाम कर चुके हैं। इसी साल जून में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक लगाया था। ऐसे में एशिया कप में उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिला है।

25
सैम अयूब

सैम अयूब एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, उन्हें पाकिस्तान का अगला बाबर आजम कहा जाता है। अब तक 38 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 788 रन अपने नाम किए हैं। सैम शानदार बल्लेबाजी करने के साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

और पढे़ं- एशिया कप में पाकिस्तान नहीं, बल्कि ये 3 टीमें भारत के लिए हो सकती हैं डेंजरस

35
हसन नवाज

हसन नवाज 23 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इसी साल जनवरी 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया। हालांकि, अपने पहले दो मैच में वो जीरो पर आउट हो गए, लेकिन तीसरे टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़कर उन्होंने दिखा दिया कि वो पाकिस्तान का अगला सितारा हैं। अब तक उन्होंने 16 टी20 इंटरनेशनल में 404 रन अपने नाम किए हैं।

45
अबरार अहमद

बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी पाकिस्तान के पास कई विकल्प है, जिसमें दाएं हाथ के स्पिनर अबरार अहमद भी शामिल हैं। उन्होंने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान किया और एक मैच में शुभमन गिल को भी आउट किया था। अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल में अबरार ने 17 विकेट चटकाए हैं।

55
सुफियान मुकीम

सुफियान मुकीम भी एक बाएं हाथ के स्पिनर हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वो पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में सुफियान को एशिया कप 2025 में खुद को साबित करने का एक मौका मिला है। दुबई की पिच पर वो अच्छी तरह से स्पिन गेंदबाजी करना जानते हैं। अब तक के क्रिकेट करियर में उन्होंने 15 टी20 इंटरनेशनल में 23 विकेट लिए हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories