Asia Cup 2025: भारतीय टीम कुल 8 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है और नौंवी बार के लिए तैयारी में लगी हुई है। यहां हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस एशिया कप टी20 में भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं।
Asia Cup Cricket: 9 सितंबर से 8 एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप टी20 में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। इसमें भारत, अफगानिस्तान, हांगकांग, ओमान, यूएई, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें भाग ले रही हैं। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट का राजा है, क्योंकि इस टीम के नाम 8 खिताब (7 वनडे और 1 टी20) दर्ज है। ऐसे में अपनी बादशाहत बरकरार रखने के लिए भारत फिर सामने वाली टीमों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। लेकिन, उसके बावजूद भी कई टीमें हैं जो बड़ा उलटफेर करने में माहिर हैं।
टीम इंडिया को इन 3 टीमों से मिलेगी चुनौती?
दरअसल, हम बात उन टीमों की कर रहे हैं जो भारत के एशिया कप का नौवां खिताब जीतने के अरमानों पर पानी फेर सकती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि उन टीमों में पाकिस्तान का नाम जरूर होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। पाकिस्तान को छोड़कर 3 टीमें हैं, जो टीम इंडिया का खेल बिगाड़ सकती हैं। आइए उन टीमों और उनके मजबूत पक्ष के बारे में जानते हैं।
उलटफेर करने में माहिर बांग्लादेश
इस एशिया कप 2025 में बांग्लादेश की टीम भाग ले रही है। हालांकि, भारत के ग्रुप में इस टीम का नाम नहीं है। इसके बवाजूद भी इस इस टीम से भारत को खतरा हो सकता है। जी हां, अगर बांग्लादेश और भारत दोनों टीमें सुपर 4 में टकरा जाती हैं तो यह बिल्कुल हो सकता है। बांग्लादेश ने साल 2007 वनडे वर्ल्ड कप में भारत को हरा दिया था और सबसे बड़ा उलटफेर किया था। विश्व लेवल स्टेज पर जब टीम इंडिया को बांग्लादेश ने हरा दिया, तो यहां भी ऐसा हो सकता है। ऐसे में इस टीम से सूर्यकमार यादव की टीम को सतर्क रहकर बढ़िया खेल दिखाना होगा।
ये भी पढ़ें- एशिया कप में भारत के लिए गेम चेंजर बन सकते हैं ये 4 महारथी, एक का खौफ पहले से बरकरार!
युवा जोश से भरी यूएई
इस एशिया कप का आयोजन यूएई में ही किया जा रहा है और मेजबान टीम को इंडिया के ग्रुप ए में ही रखा गया है। ऐसे में इस टीम से भारत का मुकाबला होना तय है। दोनों टीमों के बीच मैच 10 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों का पहला मैच भी होगा, ऐसे में उनकी नजरें जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में आगे जाने पार होंगी। हालांकि, भारत के लिए यह आसान नही हो सकता है। यूएई में भी एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं, जो मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। खासकर टी20 गेम में तो एक ओवर में मैच का रुख मुड जाता है। हाल का फॉर्म देखें, पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई नेशन सीरीज में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, मैच पाक ने 31 रनों से जीता, लेकिन 207 का पीछा करती हुई यूएई 176 तक पहुंच गई थी। आसिफ खान ने 35 गेंदों पर 77 रन बनाए थे।
स्पिनरों की खान अफगानिस्तान
बीते कुछ सालों में अफगानिस्तान का क्रिकेट कहां पहुंच गया है यह किसी क्रिकेट फैंस से छुपा नहीं है। इस टीम के पास मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो भारत को हराने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, भारत के ग्रुप में अफगानिस्तान नहीं है, लेकिन सुपर 4 में दोनों का सामना हो सकता है और ऐसे में टीम इंडिया को पहले से सतर्क रहने की जरूरत है। ऊपर से यह मैच दुबई में हो रहा है, जहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और अफगानिस्तान के पास राशिद खान, नूर अहमद और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिनर हैं, जो मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 की अचानक बदल गई टाइमिंग, जानें भारत के मुकाबले अब कितने बजे होंगे शुरू?
