Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप टी20i के लिए अपनी कमर कस ली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया परचम लहराने के लिए तैयार है। यहां हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत के लिए गेम चेंजर बन सकते हैं।
Asia Cup T20i Dubai: एशिया कप का बिगुल बजने में अब 9 दिन रह गए हैं। 9 सितंबर से इसका आगाज हो जाएगा और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम भी तैयार कर ली है, जिसमें कप्तानी में सूर्यकुमार यादव से लेकर तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की धार तक नजर आएगी। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में हो रहा है। ऐसे में कई खिलाड़ियों के ऊपर फैंस की नजरें रहने वाली हैं। ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए इस इवेंट में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
दरअसल, हम बात उन 4 खिलाड़ियों की कर रहे हैं, जिनके ऊपर इस बार सभी भारतीय फैंस की नजरें होंगी। पहले भी ये सभी भारत के लिए उम्दा प्रदर्शन करके मुकाबले जितवाए हैं। अब विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में इनके कंधों पर ज्यादा भार होगा। चलिए बिना देर किए उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो चंद मिनटों में मैदान पर बाजी पलटने की क्षमता रखते हैं।
अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का तूफान पहले भी भारतीय फैंस देख चुके हैं। टी20i में 190+ का स्ट्राइक रेट रखने वाला यह बल्लेबाज कभी भी मैच का रुख मोड़ने की क्षमता रखते हैं। इतना ही नहीं 17 टी20i मैचों में उन्होंने 2 शतक भी लगा दिए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 135 रन है। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं, ये कितने खूंखार बल्लेबाज हैं। दुबई की पिच पर शाम के समय में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। ऐसे में इसका फायदा बतौर ओपनर अभिषेक उठा सकते हैं। अगर इस खिलाड़ी का बल्ला पहले पावरप्ले में चल गया, तो सामने वाली टीम के गेंदबाजों के हौसले टूट जाएंगे और फिर भारत बड़ा स्कोर बना सकता है।
सूर्यकुमार यादव का मिडिल ओवरों में जलवा
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के ऊपर सभी की नजरें जरूर होंगी। 83 टी20i मैचों में 38.21 की औसत से 2598 रन बनाने वाले सूर्या अब तक 4 सेंचुरी मार चुके हैं। सूर्या नंबर 4 पर बल्लेबाजी ज्यादातर करते हैं और मिडिल ओवरों में तेज बल्लेबाजी करके सामने वाली टीम को बैकफुट पर धकेलते हैं। ऐसे में इस एशिया कप में यह खिलाड़ी एक बड़ा गेम चेंजर बन सकता है। सूर्या टी20i में अपनी बल्ले से क्या कर सकते हैं, यह पूरे विश्व क्रिकेट में रह रहे भारतीय फैंस देख चुका है। इतना ही नहीं सूर्यकुमार का डर सामने वाली टीमों में भी बना रहता है।
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 की अचानक बदल गई टाइमिंग, जानें भारत के मुकाबले अब कितने बजे होंगे शुरू?
अक्षर पटेल का ऑलराउंड प्रदर्शन
बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। दुबई की पिच पर वैसे भी स्पिन गेंदबाजों के लिए जान होती है और इसका रिजल्ट हम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में देखा है। ऐसे में पावरप्ले और मिडिल ओवरों में विकेट लेने के लिए माहिर अक्षर भारत के लिए बड़े मैच विनर बन सकते हैं। बतौर ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज दुबई में इनका जलवा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी इनके पास ऊपरी क्रम में आकर रन बनाने की क्षमता है। अक्षर ने 71 टी20i मैचों में 535 रन बनाए हैं और 71 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट फिगर 3-9 है।
जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी
अब जब गेंद चेंजर की बात हो रही हो, तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीछे हट जाएं ये कैसे हो सकता है? जी हां, बुमराह का पराक्रम हमने बड़े-बड़े मैचों में देखा है। ऐसे में एक बार फिर से इस एशिया कप में यह गेम चेंजर बन सकते हैं। चाहे जैसी भी पिच हो, बुमराह हमेशा प्रभावशाली साबित होते हैं। 70 टी20i मैचों में बुमराह ने 6.28 की इकोनॉमी से 89 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 3-7 है। जस्सी का इस फॉर्मेट में औसत भी 17.74 का है, जो उन्हें दुनिया का सबसे डेंजरस गेंदबाज बनाता है।
टीम इंडिया स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकु सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में क्यों इग्नोर किए गए टीम इंडिया के ये 4 बड़े खिलाड़ी? वजह जानकर हो जाएंगे शॉक्ड
