Asia Cup 2025: पहलगाम हमले पर बयान के लिए ICC ने सूर्यकुमार यादव पर लगाया जुर्माना, BCCI ने की ये पहल

Published : Sep 26, 2025, 07:49 PM IST
Suryakumar Yadav Press Conference

सार

Pahalgam Terror Attack: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ मुकाबले में जीत के बाद पहलगाम आतंकी हमले पर बयान देने के लिए आईसीसी ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया है।

India VS Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ। इसमें भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बयान दिया। इसके चलते शुक्रवार को आईसीसी ने उनपर 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया है।

बीसीसीआई ने जुर्माने के खिलाफ की अपील

सूर्यकुमार ने पाकिस्तान पर भारत की सात विकेट की जीत को 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सेनाओं को समर्पित किया था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने सूर्यकुमार पर लगाए गए जुर्माने के खिलाफ अपील दायर की है।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने इस मामले में आईसीसी के सामने याचिका लगाई थी कि वह निर्दोष हैं। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने 25 सितंबर को सुनवाई के दौरान सूर्यकुमार की याचिका खारिज कर दी थी। यह सुनवाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा आईसीसी में शिकायत दर्ज कराने के बाद बुलाई गई थी। PCB ने भारतीय कप्तान के खिलाफ राजनीतिक टिप्पणी के लिए कार्रवाई की मांग की थी।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: ICC ने हारिस रऊफ पर लगाया जुर्माना, फरहान को दी चेतावनी, किए थे भड़काऊ इशारे

हारिस रऊफ पर लगा मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना

गौरतलब है कि आईसीसी ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर भी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को भड़काऊ इशारा करने के लिए आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई गई। 21 सितंबर को पाकिस्तान पर भारत की सुपर 4 जीत के दौरान उनके आचरण के लिए बीसीसीआई द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें- IND vs SL Super Four: टीम इंडिया को रास नहीं आती श्रीलंका, पिछली बार एशिया कप में मिल चुकी है हार

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हैपी बर्थडे जसप्रीत बुमराहः 16 बार 5 विकेट, ये हैं क्रिकेटर के कुछ खास अचीवमेंट
Jasprit Bumrah Birthday: महंगी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, लग्जरी लाइफ जीते हैं बुमराह