India vs Sri Lanka Super Four: भारत और श्रीलंका के बीच सुपर 4 का आखिरी मैच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना चुकी है, जहां उनका सामना पाकिस्तान से होना है।
IND vs SL Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में सुपर 4 राउंड का आखिरी मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इस मुकाबले की शुरुआत रात 8:00 से होगी, जबकि टॉस आधे घंटे पहले होगा। टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम फाइनल में जगह बना चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ यह मुकाबला एक अभ्यास की तरह हो जाएगा। श्रीलंकाई टीम के विरुद्ध इस मुकाबले के जरिए भारतीय खिलाड़ी फाइनल के लिए अच्छी तैयारी कर सकते हैं। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के पास अपना फॉर्म लौटाने का अच्छा मौका होगा।
भारत ने श्रीलंका को एशिया कप T20 में कब हराया है?
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप के T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अब तक सिर्फ दो मुकाबले ही खेले गए हैं। इस दौरान दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला अपने नाम किया है। पहली बार जब साल 2016 में दोनों का सामना हुआ था तब उसे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया था। ढाका में खेले गए उसे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
और पढ़ें- IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, नोट कर लें तारीख
पिछली बार एशिया कप में श्रीलंका के हाथों मिल चुकी है हार
एशिया कप T20 फॉर्मेट में पिछली बार जब भारत और श्रीलंका का सामना हुआ, तो वहां पर श्रीलंकाई टीम द्वारा पलटवार देखने को मिला। 6 सितंबर 2022 को जब दोनों टीमों का आमना सामना हुआ, तो उसमें श्रीलंका ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। उसे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवरों में आसानी से चेज कर लिया। उस मैच में पथूम निसंका 52 और कुसल मेंडिस ने 57 रनों की लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली थी। दोनों ओपनर इस बार भी टीम इंडिया के सामने होंगे।
एशिया कप 2025 में शानदार रहा है भारत का प्रदर्शन
भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2025 अब तक वह दिन शानदार रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें सभी में जीत मिली है। ग्रुप स्टेट में पहले यूएई, दूसरे पाकिस्तान और तीसरे में ओमान को एकतरफा हराया था। उसके बाद सुपर 4 राउंड में पहले पाकिस्तान को और उसके बाद बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम अपना आखिरी सुपरचार का मुकाबला खेल रही है।
और पढ़ें-India vs Sri Lanka: भारत चाहता है पूरी सीरीज में अजेय रहना, लेकिन...
