
Pakistan Team For Asia Cup: यूएई में 9 सितंबर से 28 सितंबर तक एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है। इसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग जैसी टीमें शामिल है। बीसीसीआई ने अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। इस बीच पाकिस्तान ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सबसे बड़ी बात की इसमें पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं दी गई है। ऐसे में एशिया कप में पाकिस्तान की ओर से कौन से खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, आइए जानते हैं एशिया कप और ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान का फुल स्क्वाड।
एशिया कप और ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान ने ऑलराउंडर सलमान अली आगा को कप्तान बनाया है। इसके अलावा मोहम्मद हारिस विकेटकीपर के रोल में नजर आएंगे। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जगह अबरार अहमद और फहीम अशरफ को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, टीम में खर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकीम शामिल हैं।
और पढे़ं- एशिया कप 2025 में कुछ ऐसा हो सकता है भारत का 15 मेंबर्स स्क्वॉड, 3 बड़े मैच विनर का खेलना मुश्किल!
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान 12 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। पाकिस्तान को कुल तीन मुकाबले खेलने हैं। पहला मुकाबला 12 सितंबर को पाकिस्तान बनाम ओमान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 14 सितंबर 2025 को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। 17 सितंबर को यूएई बनाम पाकिस्तान मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
ये भी पढे़ं- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान में असली चैंपियन कौन? जानें एशिया कप का अब तक का रिकॉर्ड
एशिया कप की शुरुआत से पहले पाकिस्तान को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ट्राई सीरीज खेलनी है, जिसमें यूएई और अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान की टीम भी शामिल है। इसका शेड्यूल कुछ इस प्रकार है-
29 अगस्त 2025- अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान
30 अगस्त 2025- यूएई बनाम पाकिस्तान
1 सितंबर 2025- यूएई बनाम अफगानिस्तान
2 सितंबर 2025- अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान
4 सितंबर 2025- यूएई बनाम पाकिस्तान
5 सितंबर 2025- अफगानिस्तान
7 सितंबर 2025- फाइनल मुकाबला